TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

गाजियाबाद में शुक्रवार को दिन भर आसमान पर छाए रहे बादल, गर्मी और उमस से मिली राहत, जानिए अपडेट

Ghaziabad News: गाजियाबाद में बुधवार देर रात से रुक-रुक कर हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया था। इसके बाद आज शुक्रवार को भी दिन भर आसमान पर बादलों ने डेरा डाले रखा। बुधवार देर रात हुई बारिश से शहर में कई जगह हुए जलभराव का असर कुछ स्थानों पर आज शुक्रवार को भी देखने को मिला।

गाजिाबाद मौसम

Ghaziabad News: गाजियाबाद में बुधवार देर रात से रुक-रुक कर हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया था। इसके बाद आज शुक्रवार को भी दिन भर आसमान पर बादलों ने डेरा डाले रखा। जिससे मौसम सुहाना बना रहा। बुधवार देर रात हुई बारिश से शहर में कई जगह हुए जलभराव का असर कुछ स्थानों पर शुक्रवार को भी देखने को मिला। कुछ स्थानों पर हुए कीचड़ के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी है। वहीं अभी कई स्थानों पर बिजली की आपूर्ति भी ठीक तरह से नहीं हो रही है। मौसम विभाग की माने तो अभी एक दो दिन गाजियाबाद में ऐसा ही मौसम बना रहने की संभावना है। शुक्रवार रात को भी बारिश हो सकती है।

बुधवार को हुई बारिश के बाद से मौसम सुहाना

---विज्ञापन---

गाजियाबाद शहर में बीते सोमवार शाम से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है। सोमवार शाम को हुई कुछ स्थानों पर हल्की तो कुछ स्थानों पर हुई तेज बारिश के कारण राहत मिली। इसके बाद मंगलवार को सुबह के समय से आसमान पर बादल छाए रहे। जिसके बाद दोपहर तक हुई झमाझम बारिश ने लोगों को राहत दिलाई। बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी थी। बुधवार को भी मौसम सुहाना बना रहा। इसके बाद बुधवार रात से सुबह तक हुई बारिश ने मौसम तो सुहाना कर दिया, मगर लोगों को जगह-जगह जलभराव की परेशानी झेलनी पड़ी। इस दौरान क्रासिंग रिपब्लिक में एक बिल्डिंग का बेसमेंट भी धंस गया था। जिसके कारण कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए थे। इसके अलावा सिद्धार्थ विहार, राजनगर एक्सटेंशन, कविनगर, शास्त्रीनगर सहित सभी पॉश इलकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ी थी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में बुधवार रात हुई झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, जानिए मौसम अपडेट

शनिवार को आसमान पर बादल छाए रहने का अनुमान

उत्तर प्रदेश में मानसून की बारिश का दौर जारी है। बुधवार रात गाजियाबाद सहित एनसीआर के अन्य जिलों में सुबह तक रह-रह कर रिमझिम बारिश होती रही थी। जिसके बाद आज शुक्रवार को भी दिन भर बादल छाए रहे। मौसम विभाग द्वारा गाजियाबाद सहित जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार रात और शनिवार को गाजियाबाद सहित पश्चिमी यूपी के अनेक स्थानों पर बारिश की बौछारें पड़ सकती है। गाजियाबाद सहित एनसीआर और देश के अधिकांश हिस्सों में अभी भी मानसून सक्रिय है। इसके अलावा आस-पास के जिलों सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिले मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, हापुड़, बुलंदशहर आदि में भी में बारिश होने की संभावना है।


Topics:

---विज्ञापन---