Amitabh Thakur health update: यूपी के देवरिया जेल में बंद पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर के सीने में बीती अचानक दर्द उठने से उन्हें देवरिया के BRD अस्पताल के ICU में दाखिल करवाया गया था. अब ICU के डाक्टरों ने पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर की हेल्थ पर अपडेट दिया है. डॉक्टरों का कहना है कि अमिताभ ठाकुर की हालत में पहले से सुधार है. वह बात कर रहे हैं. हालांकि अभी उन्हें रेफर करने में कुछ वक्त लग सकता है, कुछ जांच रिपोर्ट आनी बाकी हैं. कुछ टेस्ट बाकी है, उनकी रिपोर्ट आने के बाद समीक्षा की जाएगी. उसके बाद अमिताभ ठाकुर को लखनऊ रेफर किए जाने की संभावना है. उनकी निगरानी में तीन डॉक्टरों की विशेष टीम तैनात है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के बीआरडी मेडिकल कालेज पहुंचने की सूचना है.
यह भी पढ़ें: कौन हैं ज्योत्सना सिंह? जो यूपी में राजा भैया को दे सकती हैं टक्कर, अखिलेश यादव ने इशारों में दिए संकेत
---विज्ञापन---
अचानक सीने में उठा था तेज दर्द
पुराने भूमि आवंटन मामले में देवरिया की जेल में बंद पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को बीती रात अचानक सीने में तेज दर्द उठा था. सूचना मिलते ही तुरंत आनन फानन में उन्हें देवरिया के महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में ले जाया जहां, जहां शुरुआती ट्रीटमेंट के बाद डाक्टरों ने उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया. हालत नाजुक देखते हुए वहां के डाक्टरों ने अमिताभ ठाकुर को आईसीयू के बेड नंबर 14 पर शिफ्ट कर दिया था. तीन डॉक्टरों की विशेष टीम उनकी तबीयत पर लगातार नजर बनाए हुए है.
---विज्ञापन---
क्यों जेल में बंद है अमिताभ ठाकुर?
पुराने भूमि आवंटन मामले में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर देवरिया जेल में बंद हैं. आरोप है कि 1999 में देवरिया के तत्कालीन एसपी अमिताभ ठाकुर ने पद का दुरुपयोग करते हुए पत्नी नूतन ठाकुर के नाम पर वो महंगी जमीन आवंटित करवाई जो इंडस्ट्रियल एरिया में थी. कई साल के बाद इस मामले में देवरिया कोतवाली में केस दर्ज किया गया था. इसी मामले में शाहजहांपुर से अमिताभ ठाकुर को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजा गया था. इस मामले में अमिताभ ठाकुर की पत्नी भी आरोपी हैं. बीते दिन सीजेएम कोर्ट ने इसी मामले पर फैसला सुनाया था.
यह भी पढ़ें: UP SIR Draft लिस्ट में नहीं है आपका नाम, तो क्या नहीं दे पाएंगे वोट! अब जान लीजिए आगे का प्रोसेस