Green Cess in Uttarakhand: उत्तराखंड में अब बाहरी वाहनों की एंट्री पर ग्रीन सेस लगेगा. दिसंबर 2025 से जिस भी राज्य के वाहन उत्तराखंड में एंट्री करेंगे, उन्हें ग्रीन सेस देने के बाद ही आने दिया जाएगा. प्रदेश की पुष्कर धामी सरकार ने आदेश जारी करके नोटिफिकेशन रिलीज कर दिया है, जिसमें सेस की दरें भी बताई गई हैं. हालांकि उत्तराखंड में साल 2015 से ही सेस लागू है, लेकिन इसकी वैधता को लेकर उठ रहे सवालों के चलते इसे पूरी तरह लागू नहीं किया जा सकता था, लेकिन अब इसके चार्ज तय करके इसे लागू कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: शीत काल के लिए बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट, सीएम पुष्कर सिंह धामी बने साक्षी
---विज्ञापन---
फास्टैग से ऑटोमेटिक कटेगा सेस
परिवहन विभाग के अपर आयुक्त एसके सिंह ने बताया कि एक दिसंबर 2025 से सेस अनिवार्य होगा, जो फास्टैग से ऑटोमेटिक कटेगा. ग्रीन सेस वसूली की निगरानी करने के लिए बॉर्डर पर 16 जगहों पर ऑटोमेटेड नंबर प्लेट रिकग्निशन (ANPR) कैमरे लगे हैं. इसके लिए प्राइवेट कंपनी को हायर किया गया है, जो गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में कुल्हाल, आशारोड़ी, नारसन, चिड़ियापुर, खटीमा, काशीपुर, जसपुर और रुद्रपुर समेत 16 जगहों पर कैमरे लगाएगी. वहीं ग्रीन सेस लगाने से सरकार के रेवेन्यू में हर साल 100 से 150 करोड़ की बढ़ोतरी होगी.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: देहरादून में होगा 47वां ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन्स कॉन्फ्रेंस 2025, सांसद नरेश बंसल ने किया ब्रोशर विमोचन
किन पर लगेगा और किन पर नहीं?
आदेश के अनुसार, कारों की एंट्री पर 80 रुपये ग्रीन सेस लगेगा. डिलीवरी वैन को 250 रुपये, भारी वाहनों को 120 रुपये, बस को 140 रुपये और ट्रक को साइज के अनुसार 140 से 700 रुपये तक ग्रीन सेस देना होगा. दोपहिया वाहनों, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, CNG व्हीकल्स, सरकारी गाड़ियों, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड को ग्रीन सेस नहीं देना पड़ेगा. दूसरी ओर, अगर कोई गाड़ी एक बार ग्रीन सेस देने के बाद 24 घंटे में अंदर आकर बाहर जाती है और फिर अंदर आती है तो उसे भी दोबारा से ग्रीन सेस नहीं देना पड़ेगा. आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश हैं.
यह भी पढ़ें: Harish Rawat Accident: हादसे में बचे पूर्व CM की अब कैसी है हालत? देहरादून हाईवे पर हुआ था एक्सीडेंट
उत्तराखंड में क्यों लगा ग्रीन सेस?
आदेश जारी करते हुए धामी सरकार ने स्पष्ट किया है कि ग्रीन सेस लगाने का मकसद वायु प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन का कंट्रोल करना है. पर्यावरण, मिट्टी और वन संरक्षण के लिए धन जुटाना है. शहरी परिवहन विकास किया जाएगा. उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों और चारधाम यात्रा पर बढ़ते दबाव को कम किया जाएगा. संसाधनों और कचरे के मैनेजमेंट के लिए फंड जुटाया जाएगा. इन्फ्रास्ट्रक्चर यानी सड़कों, पुलों और अन्य बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए पैसा जुटेगा. प्राकृतिक आपदाओं के दौरान मैनेजमेंट के लिए पैसा चाहिए. उपरोक्त सभी कामों के लिए वित्तीय प्रबंधन के लिए ग्रीन सेस लगाया है.