---विज्ञापन---

Love Jihad: प्यार का नाटक कर लड़की को फंसाया; अबॉर्शन और धर्मांतरण में आठ पर FIR दर्ज

Lucknow Love Jihad Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लव जिहाद की कहानी सामने आई है। आरोप है कि एक लड़की को धर्म बदलने के लिए मजबूर किया गया और जब गर्भवती हो गई तो उसका गर्भपात भी करवा दिया गया।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Oct 10, 2023 16:57
Share :

मानस श्रीवास्तव/लखनऊ

Love Jihad: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लव जिहाद की कहानी सामने आई है। आरोप है कि ढोंगी ने प्यार का नाटक करके एक लड़की को फंसाया गया और इसके बाद उसे लगातार ब्लैकमेल करके उसका यौन शोषण किया गया। उसे धर्म बदलने के लिए मजबूर किया गया और जब गर्भवती हो गई तो उसका गर्भपात भी करवा दिया गया। अब इस मामले में स्थानीय पुलिस ने युवती के कथित प्रेमी और उसके सात परिवार वालों के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

---विज्ञापन---

ज्यादती के आरोपियों में से सात की पहचान गोमती नगर थाने के इलाके में रहते अफजाल सिद्दीकी, मुनीर सिद्दीकी, सलमान सिद्दीकी, बाबी शाहीन गुड़िया, अफजाल की मां, इमरान खान और ईशान के रूप में हुई है। इस बारे में पुलिस को दी शिकायत में इलाके की एक युवती ने बताया कि कुछ दिन पहले वह अफजाल सिद्दीकी नाम के एक युवक के साथ लगाव में आई थी। उस दौरान शारीरिक संबंधों का अफजाल ने न जाने कब वीडियो बना लिया।

यह भी पढ़ें: AMU के स्टूडेंट्स के खिलाफ FIR दर्ज; यूनिवर्सिटी की सड़कों पर लहराए थे ‘एएमयू स्टैंड फिलिस्तीन’ के पोस्टर

---विज्ञापन---

शिकायतकर्ता युवती का आरोप है कि अफजाल ने कुछ दिन बाद ही उसे अपना मजहब कबूल करने के लिए दबाव में लेना शुरू कर दिया और इनकार करने पर पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देने की धमकी देनी शुरू कर दी। इसके बाद इस वीडियो के आधार पर वह उसका यौन शोषण आगे भी जारी रखा। इतना ही नहीं, जब वह गर्भवती हो गई तो अफजाल और उसके परिवार वालों ने जबरन गर्भपात करवा दिया। अब मजबूर होकर उसने पुलिस के पास आकर शिकायत दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें: “खोद के गाड़ दूंगा, हद से ज्यादा जाओगे तो दिमाग ठंडा कर दूंगा”… उत्तर प्रदेश के DSP का वीडियो वायरल

उधर, इस शिकायत के आधार पर गोमती नगर थाने की पुलिस ने अफजाल सिद्दीकी, मुनीर सिद्दीकी, सलमान सिद्दीकी, बाबी शाहीन गुड़िया, अफजाल की मां, इमरान खान, ईशान और एक अन्य के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज करके आगे की छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी।

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Oct 10, 2023 04:52 PM
संबंधित खबरें