TrendingUP T20 League 2024Uttarakhand Premier League 2024Duleep Trophy 2024:Haryana Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

बिना सिम के चलेगा फोन! डिजिटल सिम देने का झांसा देकर महिला से ठगे 27 लाख

Woman loses Rs 27 lakh in SIM card hacking: पुलिस ने अलर्ट जारी किया है कि मोबाइल नेटवर्क कंपनी का प्रतिनिधि बताकर कुछ ठग सिम कार्ड बंद होने, फ्री में डिजिटल सिम देने का झांसा दे रहे हैं।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Sep 14, 2024 15:46
Share :

Woman loses Rs 27 lakh in SIM card hacking: अगर आपको भी फ्री में डिजिटल सिम देने का कॉल आया है तो सावधान हो जाएं? दरअसल, ऐसे ठग सक्रिय हैं जो खुद को मोबाइल नेटवर्क कंपनी का प्रतिनिधि बताकर लोगों का सिम हैक कर रहे हैं। बता दें आजकल लोग मोबाइल पर नेट बैंकिंग के जरिए पेमेंट करते हैं। अपना ईमेल और अन्य पासवर्ड अपने गूगल अकाउंट पर save रखते हैं। इसी का फायदा उठा लोग उनका सिम हैक कर उनके अकाउंट से पैसे उड़ा रहे हैं। ताजा मामला नोएडा का है, यहां एक महिला से ठगों ने इसी तरह 27 लाख रुपये ठग लिए।

फ्री डिजिटल सिम देने का दिया झांसा

जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला का नाम ज्योत्सना भाटिया है। वह नोएडा में रहती हैं, एक दिन उनके मोबाइल पर किसी का फोन आया। फोन करने वाले ने उन्हें खुद को जिस मोबाइल कंपनी का वह नेटवर्क यूज कर रहीं थी उसका प्रतिनिधि बताया। फोन करने वाले का दावा था कि कंपनी उन्हें फ्री डिजिटल सिम दे रही है।

ये भी पढ़ें: 75 दिन में 12 हमले, 14 जवान शहीद… आतंकियों के टारगेट पर कैसे आया जम्मू

बिना सिम काम करेगा मोबाइल

पुलिस के अनुसार फोन करने वाले ने ज्योत्सना को बातों में फंसा लिया और डिजिटल सिम के कई फायदे गिना दिए। फोन करने वाले का कहना था कि अगर पीड़िता की सिम खो जाती है, कभी खराब हो जाती है या काम नहीं करती तो उन्हें सिम की जरूरत ही नहीं पड़ेगी, उनके किसी भी डिवाइस पर उनकी कंपनी का नेटवर्क काम करेगा।

सिम बंद कर नया सिम घर पहुंचाने का बोला था झूठ

फोन करने वाले ने ज्योत्सना के फोन पर ओटीपी और अन्य मैसेज भेजकर किसी तरह उसे हैक कर लिया। इसके बाद उनका सिम बंद हो गया। ठग ने उन्हें अगले कुछ दिन में नया सिम घर पहुंच जाने का आश्वासन दिया। जब 1 सितंबर तक महिला के पास सिम नहीं आया तो उन्होंने कंपनी के कस्टमर केयर के पास फोन किया। जहां से उन्हें बताया गया कि नया सिम उन्हें कंपनी के नजदीकी आउटलेट से मिलेगा।

ठगों ने FD तुड़वा डाली और लिया 7 लाख का लोन

महिला ने जब आउटलेट से नया सिम लिया तो उनके होश उड़ गए। ठगों ने उनके मोबाइल से नेट बैंकिंग का एक्सेस पाकर करीब 27 लाख रुपये उड़ा लिए थे। इतना ही नहीं ठगों ने उनके नाम से 7.40 लाख का लोन भी उठा लिया और उनकी फिक्स्ड डिपॉजिट तोड़ डाली।

ये भी पढ़ें: 25 टन वजन, 105MM की गन…भारतीय सेना का ये ‘हथियार’ पलक झपकते ढेर करता दुश्मन, 5 खासियतें

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Sep 14, 2024 03:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version