Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

अलविदा जुमे और ईद की नमाज को लेकर खाकी उतरी सड़कों पर, मस्जिदों से करवा रही अपील

Uttar Pradesh Bulandshahr News : बुलंदशहर पुलिस ने अलविदा जुमे और ईद उल फितर की नमाज को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। गुरुवार को पुलिस ने संवेदशील इलाकों में पैदल मार्च किया। इस दौरान पुलिस ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर के जरिए लोगों से सड़क पर नमाज न पढ़ने की अपील भी की।

Bulandshahr Police
शाहनवाज चौधरी Uttar Pradesh Bulandshahr News : अलविदा जुमे और ईद उल फितर की नमाज को लेकर पुलिस ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पुलिस संवेदशील इलाकों में लगातार गश्त कर रही है। साथ ही पीस कमेटियों के साथ बैठक कर शहर में शांति बनाए रखने की अपील भी कर रही है। इस बीच गुरुवार को बुलंदशहर पुलिस मस्जिदों से भी मुस्लिम समाज के लोगों से अपील करती दिखी। पुलिस ने साफतौर पर कहा कि सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ी जाए। अगर ऐसा होता है तो कार्रवाई की जाएगी। ईदगाह और नजदीकी मस्जिदों में पढ़ें नमाज शहर काजियों और शहर इमामों ने ईद उल फितर और अलविदा जुमा की नमाज मस्जिद और ईदगाह के अंदर पढ़ने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोग सड़कों और सार्वजनिक रास्तों पर नमाज न पढ़ें। ईद का त्योहार शानदार तरीके से मनाएं और साथ ये भी ध्यान रखें कि हमारे त्योहार की वजह से किसी को दिक्कत न हो। अव्वल तो सड़कें पाक नहीं होती और नमाज पाक स्थान पर पढ़ी जाती है। इसलिए नमाज ईदगाह और नजदीकी मस्जिदों में ही पढ़ें। रास्तों, सड़कों और सार्वजनिक स्थानों का रुख नमाज पढ़ने के लिए न करें। बुलंदशहर, सिकंदराबाद, खुर्जा, शिकारपुर, पहासू, स्याना, ककोड़, अरनिया, नरसैना, बुगरासी, जहांगीराबाद, अनूपशहर, औरंगाबाद में बाकायदा मस्जिदों से अपील करवाई गई है। ड्रोन से होगी नमाज की निगरानी बुलंदशहर पुलिस ने अलविदा जुमे और ईद उल फितर को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम पुख्ता कर लिए हैं। हर बार की तरह इस बार भी अलविदा जुमे और ईद उल फितर की नमाज की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी, जो भी शख्स मस्जिदों के बाहर नमाज पढ़ता पाया गया, ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त एक्शन लेगी। पुलिस का कहना है सार्वजनिक स्थान और सड़कों पर नमाज पढ़ने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। [poll id="77"] लोग जिम्मेदारी समझेंगे : एसएसपी एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया जनपद के सभी थानों में जुमे अलविदा और ईद की नमाज को लेकर पीस कमेटी और सर्वधर्म के लोगों से वार्ता की जा चुकी है। सभी से सहयोग और शांति की अपील की गई है। मस्जिद से भी शहर इमामों के द्वारा अपील करवाई गई है,ताकि मस्जिदों के बाहर नमाज ना पढ़ी जाए। जिले की तमाम मुख्य मस्जिदों के आसपास पुलिस की सतर्कता बढ़ाई जा चुकी है। हर बार की तरह इस बार भी अलविदा जुमे और ईद की नमाज पर लोग अपनी जिम्मेदारी के साथ अपना फर्ज निभाएंगे।


 


Topics:

---विज्ञापन---