TrendingugcAjit Pawariran

---विज्ञापन---

नीला ड्रम नहीं, यहां सूटकेस में मिला पति, देवरिया में मिली एक और ‘मुस्कान’ की करतूत

उत्तर प्रदेश के देवरिया में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर दी और शव को सूटकेस में भरकर फेंक दिया। मेरठ के सौरभ मर्डर केस जैसी ही एक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है।

Deoria News
Deoria News: मेरठ के सौरभ राजपूत मर्डर केस के बाद से तो मानो ऐसे मामलों की झड़ी सी लग गई है। कोई पत्नी अपने प्रेमी के चक्कर में पति को सांप से कटवा रही है। कोई अपने पति को फांसी से लटका रही है। अब उत्तर प्रदेश के देवरिया से एक नया केस सामने आया है जिसमें एक पत्नी ने अपने प्रेमी के चक्कर में अपने पति को मार दिया। महिला ने पहले पति को मारा और फिर उसे सूटकेस में डाल ठिकाने लगा दिया लेकिन पुलिस को उनके इस काले कारनामों का पता चल गया। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...

प्रेमी संग रहने के लिए पति को मारा

उत्तर प्रदेश के देवरिया से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पति-पत्नी के रिश्ते को तार-तार कर दिया है। दरअसल एक शादीशुदा महिला का किसी के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा था। इस बात की भनक उसके पति को लगी तो दोनों के बीच लड़ाई-झगड़ा हुआ। बात इतनी बढ़ गई कि अपने प्रेमी के प्यार में पागल महिला ने पति की जान ही ले ली। यह भी पढ़ें: सपेरे के नए कबूलनामे से प्रेमिका का गुनाह रिवील, बेचारा सांप तो निकला बेगुनाह

प्रेमी संग मिलकर की हत्या

महिला ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की और उसे एक ट्रॉली बैग में डालकर ठिकाने लगाने का प्लान बनया। दोनों ने शव को तरकुलवा थाना क्षेत्र में फेंका। पुलिस को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने तरकुलवा थाना क्षेत्र से ट्रॉली बैग में मिले अज्ञात शव को कब्जे में लिया और उसकी पहचान करवाई।

कहां का है ये मामला

ये मामला उत्तर प्रदेश के देवरिया का है। दंपत्ति मईल थाना क्षेत्र के भटौली गांव के रहने वाले थे। महिला का किसी और के साथ अफेयर चल रहा था। इस बात का पता पति को चला तो उसने इसका विरोध किया। महिला को जब लगा कि उसका पति उसके और उसके प्रेमी के बीच में आ रहा है तो उसने प्रेमी संग मिलकर उसे मार दिया। पुलिस को इस बात का पता न लगे इसके लिए उन्होंने शव को ट्रॉली बैग में डालकर फेंका, लेकिन अब पुलिस ने शव की पहचान कर ली है। यह भी पढ़ें: मेरी पत्नी के 7 प्रेमी, सबके साथ रंगीन चैट, पीड़ित ने पुलिस को दिखाए सबूत


Topics:

---विज्ञापन---