TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

‘मामी-भांजे को मिले सजा…’, नौशाद के परिजनों ने की मांग; खोले ये चौंकाने वाले राज

उत्तर प्रदेश के देवरिया में मेरठ जैसा कांड सामने आया है। एक महिला ने अपने प्यार में रोड़ा बन रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए जो साजिश रची, उसे जानकर आप दंग रह जाएंगे। महिला ने प्रेमी के साथ पहले पति का मर्डर किया और फिर शव को एक सूटकेस में डालकर फेंक दिया। विस्तार से मामले के बारे में जानते हैं।

मनीष कुमार मिश्र, देवरिया उत्तर प्रदेश के मेरठ के नीले ड्रम वाली वारदात के बारे में पूरे देश ने सुना था। एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतारा था, इसके बाद लाश को नीले ड्रम में भर दिया था। अब ऐसा ही मामला देवरिया में सामने आया है। यहां एक पत्नी ने अपने भांजे के प्यार में पागल होकर अपना सुहाग उजाड़ दिया। प्रेमी के साथ मिलकर पहले अपने पति को मारा, फिर सूटकेस में लाश डालकर फेंक दी। मृतक की पहचान नौशाद के तौर पर हुई है, जो भटौली गांव का रहने वाला था। हत्या को उसकी पत्नी रजिया और भांजे रुमान ने अंजाम दिया। पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। नौशाद के परिजनों ने आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है। यह भी पढ़ें:‘हमारी खुद की आलोचना हो रही, हम कैसे दखल दें?…’, एडल्ट कंटेंट रोकने के मामले में SC की टिप्पणी हत्या के बाद शव को दोनों ने मइल थाना क्षेत्र के भटौली गांव से तरकुलवा थाना क्षेत्र के पडरी पटखौली गांव के पास लगभग 70 किलोमीटर दूर जाकर एक गेहूं के खेत में फेंका था। दोनों ने वारदात को शातिर ढंग से अंजाम दिया, ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके। पुलिस को शुरू में ही महिला के ऊपर शक हो गया था। इसलिए कुछ घंटों में ही वारदात का खुलासा कर दिया गया। नौशाद कई सालों तक दुबई में रहा था। यह भी पढ़ें:News24 की खबर का असर; मुरैना में अवैध खनन पर एक्शन, दोनों आरक्षक सस्पेंड वह कुछ दिन पहले ही अपने गांव लौटा था। इससे पहले पत्नी रजिया गांव में अपनी बच्ची के साथ अकेले ही रहती थी। गांव के रहने वाले रुमान से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। रुमान नौशाद का भांजा था। नौशाद जब दोनों के बीच आने लगा तो उसकी हत्या की प्लानिंग रजिया और रुमान ने बनाई थी।

इलाके में दहशत का माहौल

तरकुलवा पुलिस को किसी ने लावारिस सूटकेस पड़ा होने की सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस मौके पर आई तो एक शख्स का शव मिला था। पुलिस ने शव की पहचान के लिए कई टीमें गठित की थीं। SP विक्रांत वीर ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। नौशादी की छोटी बहन निशा ने अपनी भाभी और उसके प्रेमी के लिए फांसी की मांग की है। वहीं, इलाके में चर्चा है कि आखिर एक पत्नी कैसे भांजे के प्यार में अंधी होकर पति का मर्डर कर सकती है। इलाके में दहशत का माहौल है।


Topics:

---विज्ञापन---