TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, कार पर पलटा अनियंत्रित डंपर, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

Delhi Dehradun Expressway: दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे पर सहारनपुर में शुक्रवार सुबह एक बेहद दर्दनाक दुर्घटना हुई. जब सहारनपुर में एक्सप्रेसवे पर देहरादून की ओर से तेज रफ्तार में खनिज से भरा एक डंपर अनियंत्रित होकर एक कार पर पलट गया. हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे के बाद मौके पर एकत्र लोग

Delhi Dehradun Expressway: दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे पर सहारनपुर में शुक्रवार सुबह एक बेहद दर्दनाक दुर्घटना हुई. जब सहारनपुर के सैय्यद माजरा गांव का एक परिवार कार से यात्रा कर रहा था. बताया जा रहा है कि जैसे ही उनकी कार गांव की सीमा पार कर एक्सप्रेसवे पर पहुंची, उसी समय देहरादून की ओर से तेज रफ्तार में खनिज से भरा एक डंपर अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया. हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जिनमें एक छोटी बच्ची भी शामिल बताई जा रही है. हालांकि, मृतकों और घायलों की आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं की गई है.

CM योगी ने लिया हादसे का संज्ञान

वहीं हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर जिले में हुए सड़क हादसे पर संज्ञान लिया. सीएम योगी ने दुखी परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि घायलों को सही इलाज मिले.

---विज्ञापन---

बच्ची समेत 7 लोगों की मौत

बच्ची समेत 7 लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार, सहारनपुर के सैय्यद माजरा गांव का एक परिवार कार से कहीं जा रहा था. बताया जा रहा है कि जब कार एक्सप्रेस वे पर पहुंची तो देहरादून की ओर से तेज रफ्तार में खनिज से भरा एक डंपर के चालक ने कार को अचानक सामने देखकर ब्रेक लगाए, मगर तेज रफ्तार के कारण डंपर अनियंत्रित हो गया. जिसके बाद डंपर कार के ऊपर पलट गया. हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह डंपर के नीचे दबकर क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में 35 वर्षीय संदीप पुत्र महेंद्र, 27 साल की बहन जौली देवी, 28 साल के शेखर कुमार, रानी, 20 साल के विपिन, रानी की बेटी और एक 45 वर्षीय अज्ञात की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक्सप्रेसवे पर थोड़ी देर के लिए यातायात रोककर बचाव कार्य चलाया. हादसे के बाद पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है.

---विज्ञापन---

गुस्साए लोगों ने लगाया एक्सप्रेस-वे पर जाम

हादसे की जानकारी होने पर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. घटना के बाद लोगों में रोष फैल गया. इस दौरान गुस्साएं लोगों ने एक्सप्रेस वे पर जाम लगा दिया. लोगों ने शव उठाने से इनकार कर दिया. सूचना मिलने पर सीओ सदर, थाना प्रभारी गागलहेड़ी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और तुरंत बचाव कार्य शुरू कराया. यातायात प्रभारी भी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाने में जुटे हुए हैं. इस दौरान पुलिस जेसीबी और क्रेन की मदद से डंपर हटवाने और कार में फंसे शवों को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है. लोग उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं. पुलिस हालात को काबू करने की कोशिश कर रही है. वहीं हादसे के बाद पूरे गांव में शोक है. परिवार के सात सदस्यों की एक साथ हुई मौत से गांव में मातम पसर गया है.

यह भी पढ़ें- UP में अब जन्म प्रमाण के रूप में मान्य नहीं होगा आधार कार्ड, महाराष्ट्र में भी आधार से बने जन्म प्रमाण पत्र होंगे रद्द


Topics:

---विज्ञापन---