---विज्ञापन---

BHU के एनुअल फेस्ट में दीपिका पादुकोण के अफेयर्स का बनाया गया मजाक, यूजर्स बोले- शर्मनाक

Deepika Padukone Past Affairs shone in BHU: बीएचयू के एनुअल फेस्ट में दीपिका पादुकोण की डेटिंग हिस्ट्री को बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 9, 2023 13:05
Share :
Deepika Padukone Past Affairs shone in BHU Annual Fest
Deepika Padukone Past Affairs shone in BHU Annual Fest

Deepika Padukone Past Affairs shone in BHU Annual Fest: दीपिका पादुकोण हाल ही में काॅफी विद करण में नजर आई थीं। जहां उन्होंने रिलेशनशिप्स को लेकर बात की थी। उन्होंने शो के दौरान बताया कि रणवीर से शादी तय होने से पहले वे दो-तीन लोगों के टच में थीं। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनके पुराने अफयर्स के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ हुआ बनारस के बीएचयू कैंपस में।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार यह वीडियो बीएचयू के एनुअल फेस्ट का है। इस फेस्ट में दीपिका के अफेयर्स और उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर एक वीडियो बड़ी सी स्क्रीन पर चलाया जा रहा है। जिसमें उनके सभी पुरुष मित्रों को दिखाया गया हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को जहां कुछ लोग शर्मनाक बताकर संस्कृति प्रिय बनने का ज्ञान दे रहे हैं तो कुछ लोग कह रहे हैं कि किसी को पर्सनल लाइफ का इस तरह से मजाक नहीं बनाना चाहिए।

---विज्ञापन---

https://twitter.com/rheahhh_/status/1722165444612870185?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1722165444612870185%7Ctwgr%5E022bf383b927abc6c6740132a1cc66c5bba1fdfa%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.thelallantop.com%2Fnews%2Fpost%2Fbhu-annual-college-fest-video-deepika-padukone-ex-boyfriends-character-assassination

शो में दिखाया था शादी का वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि बड़ी सी स्क्रीन पर एक-एक कर दीपिका के सभी पुरुष मित्र दिखाए जा रहे हैं। जिसमें कुछ फोटो में दीपिका उनके साथ खड़ी नजर आ रही हैं। वहीं एक लड़की बाजीराव मस्तानी वाले आउटफिट में दीपिका पादुकोण के किरदार में स्टेज पर परफाॅर्म कर रही है। इसके बाद स्टेज पर एक लड़का आता है पूर्व कप्तान एमएस धोनी का सिग्नेचर हेलीकाॅप्टर शाॅट खेलकर दिखाता है।

---विज्ञापन---

बता दें कि काॅफी विद करण के सीजन 8 में दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह के साथ रिश्ते को लेकर काफी खुलासे किए हैं। दोनों के रिलेशनशिप से जुड़े कुछ मीम भी शेयर किए जा रहे हैं। दोनों ने साल 2018 में शादी की थी। शो में दोनों ने अपनी शादी का वीडियो भी दिखाया था।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 09, 2023 01:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें