Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Banda Rape: शरीर पर एक कपड़ा नहीं, 3 टुकड़ों में थी महिला की लाश; Akhilesh Yadav बोले- बेहद शर्मनाक

Dalit Woman Raped In Banda : यूपी के बांदा में एक 40 वर्षीय दलित महिला की कथित तौर पर बलात्कार करने के बाद हत्या कर दी गई। महिला की लाश तीन टुकड़ों में कटी हुई मिली है।

Dalit Woman Raped In Banda : यूपी के बांदा से एक दुखद घटना सामने आ रही है, जहां पर 40 वर्षीय दलित महिला की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई, इतना ही नहीं दरिंदगी के बाद लाश को तीन टुकड़ों में काट दिया। बता दें कि एक महिला, आरोपी राजकुमार शुक्ला के घर उसकी आटा चक्की साफ करने गई थी। जब आरोपी की 20 वर्षीय बेटी वहां पहुंची, तो उसने एक कमरे से अपनी मां की चीखें सुनीं, जो अंदर से बंद था। यह भी पढ़ें- साहब! मेरे पति को बुला दीजिए…कहा और SSP ऑफिस के सामने महिला ने निगल लिया जहर, मचा हड़कंप

तीन टुकड़ों में मिली लाश

गुरुवार को थाना प्रभारी संदीप तिवारी ने बताया कि घटना के कुछ देर बाद जब कमरे का दरवाजा खुला तो बच्ची ने मां की लाश को तीन टुकड़ों में कटा देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं चक्की मालिक का कहना है कि महिला चक्की के शाफ्ट में फंस गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई। SHO संदीप तिवारी का कहना है कि मामले में राजकुमार शुक्ला, उनके भाई बउवा शुक्ला और रामकृष्ण शुक्ला के खिलाफ एफआईर दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि आरोपी लापता हैं और मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

अखिलेश यादव ने की निंदा

बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला है। एक्स पर एक पोस्ट में, अखिलेश यादव ने कहा, बांदा में एक दलित के साथ बलात्कार और जघन्य हत्या की खबर दिल दहला देने वाली है। उत्तर प्रदेश की महिलाएं डरी हुई हैं और गुस्से में हैं। साथ ही उन्होंने अखिलेश ने आईआईटी-बीएचयू की एक छात्रा को निर्वस्त्र करने के मामले की भी निंदा की है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा पर यूपी की महिलाओं का भरोसा खत्म हो गया है। उनका कहना है कि अब भाजपा सरकार से कोई उम्मीद रखना बेमानी है।


Topics:

---विज्ञापन---