---विज्ञापन---

पीलीभीत ही नहीं… पहले भी पत्नियां कर चुकीं हैं पतियों की हत्या, जानें चौंकाने वाले मामले

Crime News: उत्तर प्रदेश के पीलीभात जिले में एक महिला ने अपने पति की हत्या के बाद उसके शव को पांच टुकड़े कर दिए और फिर उन्हें नहर में बहा दिया। पुलिस ने शक के आधार पर महिला को हिरासत में लिया तो खौफनाक कहानी सामने आ गई। इस वारदात ने एक और वारदात की याद […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jul 28, 2023 12:37
Share :
Hanumangarh Crime News, Brother in Law shot dead
Crime News

Crime News: उत्तर प्रदेश के पीलीभात जिले में एक महिला ने अपने पति की हत्या के बाद उसके शव को पांच टुकड़े कर दिए और फिर उन्हें नहर में बहा दिया।

पुलिस ने शक के आधार पर महिला को हिरासत में लिया तो खौफनाक कहानी सामने आ गई। इस वारदात ने एक और वारदात की याद ताजा कर दी है। आज से करीब पांच माह पहले असम में भी इसी तरह का मामला सामने आया था। यहां एक महिला ने अपने पति और सास की हत्या कुछ इसी तरह से की थी।

---विज्ञापन---

पांच माह पहले खुला था राज

जानकारी के मुताबिक, इसी साल फरवरी में असम में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया था। आरोप था कि महिला ने अपने पति और सास की हत्या कर दी। फिर दोनों के शव को टुकड़ों में काट दिया। टुकड़ों को ठिकाने लगाने से पहले उन्हें कई दिनों तक फ्रिज में भी रखा गया था। महिला शव के टुकड़ों को पड़ोसी राज्य मेघालय में फेंक कर आती थी।

पकड़े जाने से 7 माह पहले की थी हत्या

पुलिस ने उस वक्त खुलासा किया था कि बंदना कलिता (आरोपी महिला) को उसके सहयोगी धनजीत डेका और अरूप दास के साथ गिरफ्तार किया गया था। गुवाहाटी पुलिस आयुक्त (SP) दिगंता बाराह ने बताया था कि अमरेंद्र डे और उनकी मां शंकरी डे की 7 महीने पहले हत्या की गई थी।

---विज्ञापन---

मृतक के भाई के शक पर खुला हत्याकांड

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरोपी महिला ने अपने पति और उसकी मां (सास) की हत्या के बाद गुवाहाटी के नूनमाटी पुलिस स्टेशन में दोनों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कुछ समय बाद अमरेंद्र के चचेरे भाई ने एक और गुमशुदगी दर्ज कराई, जिसने भाई की पत्नी (भाभी) पर संदेह जताया था। इसके बाद पुलिस ने मामले में फिर से पड़ताल शुरू की और हत्याकांड का खुलासा किया।

200 KM दूर जाकर टुकड़ों को लगाया ठिकाने

जांच में सामने आया था कि महिला और उसके दो साथियों ने शवों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटा और फिर उन्हें थैलियों में पैक करके ठिकाने लगाया। पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपियों ने शव के टुकड़े वाले थैलों को मेघालय के एक जंगल क्षेत्र में फेंका था। जो घटना स्थल से 200 किमी दूर है।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Jul 28, 2023 11:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें