TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

Chhath Puja की भीड़ के बीच पत्नी की जान डाली जोखिम में; Video में देखें-कैसे चढ़ाया बस में

Chhath Puja ; Man Puts life in danger to pull his wife in the bus: हाल ही में छठ पूजा के चलते हर तरफ भारी भीड़ देखने को मिल रही है और इसी भीड़ के बीच एक दंपति का जान जोखिम में डालकर बस में चढ़ने का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

Heavy Crowd On Chhath Puja: छठ पूजा पर देश के विभिन्न हिस्सों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है, वहीं इस बीच उत्तर प्रदेश से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स ने किस तरह अपनी पत्नी की जान जोखिम में डालकर उसे बस में चढ़ाया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसको लेकर नेटिजन तरह-तरह क कमेंट्स कर रहे हैं। कई ने इसकी सराहना भी की है। इन्हीं में से एक यूजर ने कहना चाहा है कि पति हो ऐसा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: छत पर बैठे तीन यार, जब याद आया दिल्ली एनसीआर; प्रदूषण पर बना डाला गाना, ‘तुम्हें क्लीन हवा भूल जानी पड़ेगी’

---विज्ञापन---

X पर वायरल हो रहा है वीडियो

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि उत्तर प्रदेश परिवहन की एक बस सवारियों से खचाखच भरी हुई है। उसमें चढ़ने के लिए जगह नहीं मिलती तो जैसे-तैसे एक शख्स इसमें चढ़ने में कामयाब हो जाता है। फिर एक महिला खिड़की से उसे चप्पल पकड़ाती है और इसके बाद वह महिला का हाथ पकड़कर उसे भी बस में खींच लेता है। 22 सेकंड्स के इस मजेदार वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर @HasnaZaruriHai नामक हैंडलर से शेयर किया गया है। सूत्राें की मानें तो यह वीडियो छठ पूजा पर बढ़ी भीड़ के बीच उत्तर प्रदेश के किसी बस अड्डे का है और इस वीडियो में जान जोखिम में डालकर बस में चढ़ने वाले यह महिला-पुरुष आपस में पति-पत्नी हैं।

यह भी पढ़ें: एक औरत, जो 15 साल की उम्र में बनी थी मां; देश की सबसे युवा नानी अब दोहती के सामने फिर बनेगी दुल्हन

मिले 50 हजार से ज्यादा लाइक 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग अपनी हंसी को चाहकर भी नहीं रोक पा रहे हैं। यूजर्स इस वीडियो को आगे से आगे शेयर करने के साथ-साथ इस पर कमेंट्स भी कर रहे हैं। इसी के चलते 16 नवंबर को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 50 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। बाकी जहां तक कमेंट्स की बात है, इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा है, ‘अगर बाजीगर हो तो ऐसा हो’। दूसरे ने लिखा, ‘पति हो तो ऐसा, मजेदार वीडियो’। एक अन्य नेटिजन ने कमेंट किया है, ‘मैं अपनी होने वाली पत्नी को इससे भी ज्यादा प्यार और सपोर्ट करूंगा, बस एक बार उससे मिल लूं’।

(Ultram)


Topics:

---विज्ञापन---