Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

डिप्टी सीएम ने X पर लिखा ‘सर्वेंट’ ब्रजेश पाठक, अखिलेश यादव ने कहा था- हम सर्वेंट डिप्टी सीएम को जवाब नहीं देते

Brijesh Pathak wrote Servant On X: उत्तरप्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स(टिवट्र) पर अपने नाम के आगे सर्वेंट लिख लिया है।

Brijesh Pathak wrote Servant On X
Brijesh Pathak wrote Servant On X: उत्तरप्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म X पर अपने नाम के आगे सर्वेंट लिख लिया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कल डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर निशाना साधते हुए उन्हें 'सर्वेंट डिप्टी सीएम' बता दिया था। वहीं अपने नाम के 'सर्वेंट' जोड़ने के बाद ब्रजेश पाठक ने कहा कि जनता का नौकर होना उनके लिए गौरव की बात है। फिलहाल इस मामले को लेकर यूपी में सियासी गर्मी बढ़ गई है।

सपाई अराजकवादी और गुंडे हैं- डिप्टी सीएम

बता दें कि इस जंग की शुरुआत बुधवार को हुई थी। जब जयप्रकाश नारायण की जंयती पर अखिलेश यादव जेपीएनआइसी का गेट फांदकर मूर्ति पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे। बिना अनुमति कार्यक्रम पर डिप्टी सीएम ने समाजवादियों को अराजक और गुंडा बता दिया था। उन्होंने कहा कि जिस गेट को फांदकर अखिलेश ने माल्यार्पण किया उस बिल्डिंग को एलडीए ने सील कर रखा था। सपाईयों को कानून से कोई मतलब नहीं हैं। सपा कार्यकर्ता हमेशा कानून तोड़कर अराजकता फैलाते हैं।

हम सर्वेंट डिप्टी सीएम को जवाब नहीं देते

ब्रजेश पाठक यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि अगर सपा के अध्यक्ष इतना अच्छा कूदना जानते हैं तो उन्हें एशियन गेम्स में हिस्सा लेना चाहिए था और भारत की मेडल टेली को और अच्छा बनाना चाहिए था। ब्रजेश पाठक के इस बयान पर सपा प्रमुख ने कहा कि हम लोग 'सर्वेंट डिप्टी सीएम' को जवाब नहीं देते हैं। अखिलेश के बयान पर पलटवार करते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा के मुखिया तो राजा है और मैं जनता का नौकर। उन्हें आम जनता से कोई लेना देना नहीं है। वे सिर्फ बयानबाजी करना जानते हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं उनका आभार जताता हूं वह तो राज परिवार से हैं और मैं जनता का नौकर हूं। अखिलेश के पिता कई बार प्रदेश के सीएम रहे हैं वे भी सीएम रहे हैं मैं तो जनता का सेवक हूं।


Topics:

---विज्ञापन---