---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए गुड न्यूज, 10 लाख लोगों को मिलेगा फायदा

Uttar Pradesh Noida News : नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच हिंडन पर बन रहे पुल और एप्रोच रोड बनाने का काम करीब 70 प्रतिशत तक पूरा कर लिया गया है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी मिलकर इसका निर्माण करा रही है। अथॉरिटी का दावा है कि अगस्त तक पुल और एप्रोच रोड का काम पूरा कर इसे शुरू कर दिया जाएगा।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 13, 2025 17:23
Hindon Bridge
Hindon Bridge

Uttar Pradesh Noida News (जुनेद अख्तर) : नोएडा से ग्रेटर नोएडा की कनेक्टविटी को और बेहतर बनाने के लिए खूब काम हो रहे हैं। नोएडा को ग्रेटर नोएडा से नई कनेक्टिविटी देने के लिए हिंडन पर पुल और एप्रोच रोड बनाने का काम हो रहा है। दोनों काम 68 और 70 प्रतिशत तक पूरा कर लिया गया है। नोएडा अथॉरिटी की डेडलाइन के अनुसार, जून तक काम पूरा होना है, लेकिन बचे काम के हिसाब से अगस्त तक यह काम पूरा हो सकता है। जिसके बाद इसे शुरू कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसके निर्माण से 10 लाख लोगों को फायदा मिलेगा।

हिंडन पर बन रहे पुल का 70 प्रतिशत काम पूरा

---विज्ञापन---

नोएडा के सेक्टर-145 स्थित नलगढ़ा और सेक्टर-146 के पास से हिंडन के माध्यम से ग्रेटर नोएडा के एलजी गोलचक्कर तक नई कनेक्टिविटी दी जानी है। यहां हिंडन पर एक पुल बनाया जाना है। इसके साथ ही दोनों ओर अपने-अपने हिस्से में नोएडा और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी को सड़क बनाने का काम करना है। ये दोनों अथॉरिटी अपने-अपने क्षेत्र में निर्माण कार्य तेजी से करवा रहे हैं। हिंडन पर पुल बनाने का काम सेतु निगम करा रहा है। इस पुल पर जो खर्चा आ रहा है उसको दोनों अथॉरिटी मिलकर आधा आधा वहन कर रहे हैं। अधिकारियों ने जानकारी दी कि हिंडन पर पुल बनाने का लगभग 70 प्रतिशत काम पूरा हो गया है।

नोएडा अथॉरिटी खर्च कर रहा 32 करोड़

---विज्ञापन---

यह पुल लगभग 200 मीटर और सिक्स लेन का बन रहा है। इस पर करीब 70 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा। इसके साथ ही नोएडा अथॉरिटी अपने हिस्से में लगभग 32 करोड़ की लागत से सड़क और दूसरे काम करा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि सड़क बनाने का काम तेजी से जारी है। जून के आखिरी तक सड़क बनाने का काम पूरा हो जाएगा, लेकिन पुल बनने तक यह योजना अधूरी है। सेतु निगम को भी जून तक काम पूरा करने के लिए निर्देश दिया गया है, लेकिन मौके पर बचे काम के हिसाब से अगस्त से पहले यह संभव नहीं है।

अप्रोच रोड भी हो रही तैयार

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच नई कनेक्टिविटी के लिए सेक्टर-146 के सामने हिंडन पर पुल से नोएडा को कनेक्ट करने के लिए 850 मीटर की अप्रोच रोड तैयार की जा रही है। यह सड़क हिंडन पुल से ग्रेनो के एलजी चौक से आने वाले ट्रैफिक को सेक्टर-145 की 45 मीटर रोड से कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। बताया जा रहा है कि इसके निर्माण से नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों के बीच की दूरी भी कम हो जाएगी।

एक्सप्रेसवे और परी चौक पर वाहनों का दबाव होगा कम 

अथॉरिटी अधिकारियों के मुताबिक, नोएडा से ग्रेनो के बीच ज्यादातर ट्रैफिक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, डीएससी और 130 मीटर रोड से आता और जाता है। अब यह नई कनेक्टिविटी बनकर तैयार होगी। इससे एक्सप्रेसवे और परी चौक पर वाहनों का दबाव काफी कम हो जाएगा और जाम की समस्या से राहत मिल जाएगी।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 13, 2025 05:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें