---विज्ञापन---

Video: ‘तुमको काजू, पिस्ता खूब खिलाए…एक वोट नहीं मिला’, मुस्लिम फरियादी से बोले MLA

Bulandshahr BJP MLA Viral Video: यूपी के बुलंदशहर से बीजेपी विधायक प्रदीप चौधरी ने जनता दरबार के दौरान आए फरियादी से कहा तुमको काजू, बादाम और पिस्ता खूब खिलाए लेकिन एक वोट नहीं मिला। विधायक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 29, 2024 17:36
Share :
Bulandshahr BJP MLA Viral Video
Bulandshahr BJP MLA Viral Video

बुलंदशहर से शाहनवाज चौधरी की रिपोर्ट।

BJP MLA Viral Video: मैं सिफारिश नहीं कर पाऊंगा, एक भी वोट नहीं मिला मुझे, तुमको काजू, पिस्ता, बादाम खूब ख़िलाए। ये विवादित शब्द बोलकर भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी ने मुस्लिम फरियादी को जनता दरबार से बेरंग लौटा दिया। दिलचस्प यह है कि उनको अपने बोल पर कोई अफसोस नहीं है। भाजपा विधायक अपने विवादित बोल पर अभी भी कायम हैं। हालांकि भेदभाव वाली इस घटना की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।

---विज्ञापन---

बुलंदशहर सदर के भाजपा विधायक हर रोज आम आदमी की समस्याओं को सुनने के लिए जनता दरबार लगाते हैं। इसी कड़ी में बुलंदशहर सदर विधानसभा क्षेत्र निवासी फजलु गांव के राशन डीलर की शिकायत लेकर विधायक प्रदीप चौधरी के जनता दरबार में हाजिर हुआ था। फजलु सदर विधायक से राशन डीलर की शिकायत कर ही रहा था की विधायक फजलू से कहने लगे…”मैं सिफारिश नहीं कर पाऊंगा। एक भी वोट नहीं मिला मुझे। तुमको काजू, पिस्ता, बादाम खूब ख़िलाए, पर आपने वोट नहीं दी” विधायक इतने पर भी नहीं रुके। उन्होंने कहा मैं मन का साफ आदमी हूं, यह क्षेत्र के सब लोग जानते हैं।

धर्म के आधार पर भेदभाव गलत

भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी संवैधानिक पद पर हैं। जिसने वोट दिया उसके और जिसने वोट ना दिया उसके लिए भी विधायक हैं। इसलिए विधायक को धर्म, जाति, पंथ से ऊपर उठकर सबको एक समान समझना चाहिए था। भाजपा विधायक ने मुस्लिम फरियादी को ना सुनकर न सिर्फ उन्होंने भेदभाव जैसी कुरीति को बढ़ाया बल्कि संविधान का भी उल्लंघन किया।

ये भी पढ़ेंः बुलंदशहर में 3 माह की मासूम को मां से छीना, फिर पटक-पटककर मार डाला; जानें मामला

दूसरी विधानसभा क्षेत्र के फरियादी को भी नहीं सुना

बुलंदशहर सदर के भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी की दूसरी वीडियो भी वायरल हो रही है, जिसमें वह अपनी विधानसभा क्षेत्र से अलग दूसरी विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले फरियादी को भी यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि आप मेरी विधानसभा क्षेत्र के नहीं हैं, अपनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक को अपनी समस्या बताएं।

ये भी पढ़ेंः Video: संभल हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में क्या-क्या हुआ? प्रभाकर मिश्रा से समझिए

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 29, 2024 05:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें