TrendingugcAjit Pawariran

---विज्ञापन---

चांदपुर के लड़के पर कैसे आया चीनी लड़की का दिल, पढ़ें बिजनौर की अनोखी लव स्टोरी

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दो देशों को दिलों से जोड़ दिया। चीन की रहने वाली सियाओ जब दुल्हन का जोड़ा पहनकर पंचवटी मंडप में पहुंची, तो सभी ने उनका स्वागत किया। उन्होंने पूरे हिंदू रीति-रिवाजों से सात फेरे लिए।

bijnor news
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक अनोखी शादी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। चीन की रहने वाली सियाओ ने भारतीय युवक अभिषेक राजपूत से हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई। बता दें, अभिषेक चांदपुर क्षेत्र के गांव मोरना के निवासी हैं। सियाओ चीन के शानक्सी राज्य के शहर ताइयुआन से हैं। दोनों सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। इनकी पहली मुलाकात अफ्रीका में हुई थी।

दोनों ने चीन में कोर्ट मैरिज की थी

पहले इस जोड़े ने 25 सितंबर 2024 को चीन में कोर्ट मैरिज की। अभिषेक की चाह थी कि वे हिंदू रीति-रिवाज से भी शादी करें। सियाओ ने इसे खुशी-खुशी मान लिया। चांदपुर के एक बैंकट हॉल में जयमाला और सप्तपदी की रस्में संपन्न हुईं। सियाओ के माता-पिता वीजा न मिलने के कारण शादी में शामिल नहीं हो पाए। दरअसल, मोरना गांव के रहने वाले अभिषेक राजपूत सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और उनकी मुलाकात चीन की रहने वाली सियाओ से 5 साल पहले अफ्रीका के अंगोला में हुई थी, जहां दोनों एक ही कंपनी में काम करते थे।

घरवालों ने शादी की तैयारियां

अंगोला से अप्रैल की शुरुआत में भारत लौटे अभिषेक ने अपने परिवार को यह बात बताई और शादी की तैयारियां शुरू हो गईं। अभिषेक और सियाओ ने पूरे रीति-रिवाज के साथ जयमाला और हवन की रस्में निभाईं। लोगों ने दोनों का तालियों से गर्मजोशी से स्वागत किया। शादी के बाद अभिषेक ने अपनी नवविवाहित पत्नी को घर ले जाकर पूरे रीति-रिवाज से गृह प्रवेश कराया। ये भी पढ़ें- पाकिस्तान से भारत आई शहनाज का पर्स-पासपोर्ट गुम, 48 घंटे में कैसे लौटेगी वापस


Topics:

---विज्ञापन---