Trendingimd weather forecastBMC ElectionIran newsmustafizur rahmanVenezuela

---विज्ञापन---

रील बनाने के चक्कर में लगाई जान की बाजी, खतरनाक स्टंट के चक्कर में किया ये काम

बाराबंकी में एक युवक का बीच सड़क पर रील बनाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए उसने अपनी जान की परवाह तक नहीं की। भोजपुरी गाने पर वो ऐसा स्टंट करता नजर आ रहा है जिसे देख आते-जाते लोग डर रहे हैं।

barabanki news
आजकल हर दूसरे इंसान को रील बनाने का शौक चढ़ा हुआ है, फिर चाहे वो लड़का हो या लड़की। कई बार तो रील बनाने के चक्कर में लोग अपनी जान की भी परवाह नहीं करते और ऐसा काम कर बैठते हैं जो उन्हें नहीं करना चाहिए। कोई डैम से कूद पड़ता है तो कोई चलती ट्रेन में लटककर हीरोपंती दिखाता है। हाल ही में कुछ ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जो बाराबंकी से है। एक युवक बीच सड़क पर रील बनाता नजर आ रहा है, जबकि चारों तरफ से ट्रैफिक चल रहा है। ऐसे में उसे चोट भी लग सकती थी लेकिन उसने इसकी कोई परवाह नहीं की।

हीरो बनने के चक्कर में दाव पर लगाई जान

एक युवक ने रील लाइफ में फेमस होने के लिए रियल लाइफ में एक रील बनाई है जो बीच सड़क की है। उस पर रील बनाने का ऐसा खुमार चढ़ा है कि भोजपुरी गाने पर बीच सड़क पर एक्टिंग करने लगता है। उसे इस बात का भी डर नहीं है कि किसी गाड़ी से उसे चोट लग सकती है। अपनी मस्ती में मस्त युवक सिर्फ रील बनाने में बिजी है। ये मामला कोतवाली बदोसराय चौराहे का है। आते जाते लोग भी उसे देख रहे हैं। वहीं कुछ वाहन चालक इस बात से भी डरते नजर आ रहे कि कहीं उसे चोट न लग जाए। यह भी पढ़ें: दो साल से बेटी संग कर रहा था पाप, उठाया ऐसा कदम पछताएगा बाप

किस गाने पर बनाई रील

इस युवक ने भोजपुरी गाने पर रील बनाई है। इस गाने के बोल कुछ इस तरह से हैं, 'कसम खाके भूल गेली वादा... काहे ले करिई तू प्यार'। गाने को सुनकर तो लग रहा है कि वो कोई दिलजला है जिसका हाल ही में दिल टूटा है। लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं। एक ने लिखा- धोखेबाज मोहब्बत आए हैं तू सच बोलो भाई तो प्यार से नफरत होने लगी। वहीं बाकी लोगों ने अजीब-अजीब से फनी इमोजी लगाए हैं।

सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए जिंदगी संग खिलवाड़

ऐसा पहली बार नहीं हो रहा कि लोग सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए रील बना रहे हैं। कोई लड़की सीढ़ियों से गिरने की एक्टिंग करते हुए रील बना रही है। कोई चलती ट्रेन में से लटकते हुए रील बना रहा है। ऐसे ही कई और मामले हैं जो सामने आ रहे हैं। हाल ही में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक लड़की अचानक से ही सीढ़ियों से गिरती नजर आती है, जिससे आसपास बैठे लोग डर जाते हैं, लेकिन बाद में पता लगता है कि वो तो ये ड्रामा रील बनाने के लिए कर रही थी। इसके बाद वो लड़की ट्रोल भी हुई। यह भी पढ़ें: जेल में महिला कैदियों को ‘सोने’ पर मिलता खाना, पीएम मोदी को चिट्ठी में बड़े खुलासे


Topics:

---विज्ञापन---