TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

Balia News: बलिया में सामने आई मेरठ जैसी ‘मुस्कान’, जिसने प्रेमी के लिए ली पति की जान

Balia News: मेरठ की मुस्कान केस जैसा मामला बलिया में सामने आया है। एक महिला ने अपने प्रेमी के लिए पति की जान ले ली। हद तो तब हो गई जब महिला ने पहचान छिपाने के लिए शरीर के टुकड़े किए और उन्हें अलग-अलग जगहों पर फेंका।

Balia News
Balia News: मेरठ में सौरभ हत्याकांड के बाद से सनसनी मच गई थी। इस केस ने सभी को हैरान कर दिया। अब ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बलिया से सामने आया है। मेरठ की मुस्कान और साहिल की तर्ज पर महिला ने प्रेमी अनिल यादव के साथ मिलकर पति देवेंद्र की निर्मम हत्या कर दी। मुस्कान की तर्ज पर ही उन्होंने पति की पहचान छिपाने के लिए उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े किए और उन्हें पॉलिथीन में पैक कर दिया।

पहले की हत्या फिर काटे हाथ-पैर

जिस तरह मेरठ में मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के लिए पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी थी। फिर उसके शरीर के टुकड़े कर उसे नीले ड्रम में डाला और सीमेंट से जमा दिया। उसी तरह बलिया में भी एक महिला ने अपने प्रेमी अनिल यादव के लिए पति देवेंद्र की हत्या की और फिर सिर, हाथ-पैर काटकर उसे पॉलिथिन में डाला। इसके पीछे उनका मकसद देवेंद्र की पहचान छिपाना था। यह भी पढ़ें: Bulandshahr News: नाबालिग पोती को दादा ने किया गर्भवती, घर से ले भागा था

अलग-अलग जगह फेंके बॉडी पार्ट्स

बलिया से सामने आए इस मामले में हैरान करने वाली बात ये है कि महिला ने अपने पति को पहले मारा और फिर उसके शरीर के टुकड़े कर पॉलिथिन में पैक किया। इसके बाद बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए शरीर के पार्ट्स को अलग-अलग जगहों पर फेंका। महिला ने पति के हाथ-पैर बगीचे में फेंके और सिर व धड़ को कुएं में फेंका।

कैसे हुए हत्या का खुलासा

मृतक का नाम देवेंद्र था जो एक फौजी था। वो अपनी पत्नी के एक्सट्रा मैरिटल अफेयर की भेंट चढ़ गया। मृतक की बेटी ने इस हत्याकांड का खुलासा किया। बता दें कि आरोपी देवेंद्र यादव को मुठभेड़ में पैर में लगी गोली, देवेंद्र के साथ सतीश को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह भी पढ़ें: Meerut News Saurabh Case: जेल में प्रेग्नेंट मुस्कान से दूर साहिल सुनवाई में करीब, बैठे साथ


Topics:

---विज्ञापन---