TrendingsirIndigovande mataram

---विज्ञापन---

खालिस्तानी आतंकी, ISI पाकिस्तान एजेंट…जानें Terrorist तक कैसे पहुंची UP-पंजाब पुलिस?

Khalistani Terrorist Lajar Masih Arrest: बब्बर खालसा के आतंकी और ISI पाकिस्तान के एजेंट लाजर मसीह को पुलिस ने दबोच लिया है। वह उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में छिपा हुआ था। 2 राज्यों की पुलिस ने मिलकर आतंकी को दबोचा और खतरनाक हथियार बरामद किए।

Lajar Masih
Babbar Khalsa Terroirst Arrest: देश में खतरनाक आतंकी गतिविधि अंजाम देने की फिराक में छिपकर बैठे आतंकी को दबोचा गया है। पंजाब पुलिस और उत्तर प्रदेश STF ने जॉइंट ऑपरेशन चलाकर आतंकी को कौशाम्बी से गिरफ्तार किया। जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के तहत आने वाले इलाके में यह जॉइंट ऑपरेशन चलाया गया। गिरफ्तार आतंकी का नाम लाजर मसीहै और वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) का आतंकी है। उसका पाकिस्तानी के आतंकी संगठन ISI से कनेक्शन है। तलाशी के दौरान खालिस्तानी आतंकी से 3 हैंड ग्रेनेड, 2 डेटोनेटर और 13 कारतूस 1 विदेशी प‍िस्‍टल सहित अवैध हथियार और विस्फोटक बरामद हुए हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अमिताभ यश ने खालिस्तानी आतंकी को दबोचने के लिए चलाए गए ऑपरेशन की पुष्टि की। यह भी पढ़ें:‘पत्नी टॉर्चर करती, धमकी देती, जीना नहीं चाहता’; Sambhal के युवक ने सुसाइड नोट में बयां की आपबीती

पंजाब पुलिस की हिरासत से हुआ था फरार

पुलिस अधिकारी अमिताभ यश ने बताया कि आतंकी लाजर मसीज पंजाब के अमृतसर जिले के कुर्लियान गांव का रहने वाला है। वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के जर्मन-आधारित मॉड्यूल के चीफ स्वर्ण सिंह उर्फ ​​जीवन फौजी के लिए काम करता है। वह पाकिस्तान के ISI संगठन के गुर्गों के साथ सीधे संपर्क में भी था। बरामद विदेशी पिस्तौल नोरिन्को एम-54 टोकरेव (USSR) 7.62 MM है। 7.62x25 MM के सफेद रंग के विस्फोटक पाउडर से विदेश में बने कारतूस हैं। गाजियाबाद पते वाला आधार कार्ड, बिना सिम कार्ड वाला एक मोबाइल फोन भी मिला है। बता दें कि आतंकी लाजर मसीह सितंबर 2024 में पंजाब पुलिस की हिरासत से फरार हो गया थ, तब से पुलिस को उसकी तलाश थी। पुलिस उसकी तलाश में कई राज्यों में छापेमारी कर चुकी थी, लेकिन वह UP में छिपा था। यह भी पढ़ें:Himani Narwal हत्याकांड में बड़ा खुलासा, आरोपी सचिन ने सुनाई मर्डर के बाद 3 घंटे की कहानी?

मुखबिर से मिला था आतंकी का सुराग

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीते दिन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लाजर मसीह कौशाम्बी जिले में छिपा हुआ है। इस सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस की टीम ने उत्तर प्रदेश से संपर्क किया। दोनों राज्यों की पुलिस ने एक्शन टीम बनाई। एक टीम पंजाब पुलिस की और दूसरी टीम उत्तर प्रदेश STF की थी। दोनों टीमें देररात कौशाम्बी पहुंची और मकान को घेरकर उसमें छिपे बैठे लाजर मसील को सुबह करीब सवा 3 बजे दबोच लिया। अब पंजाब पुलिस उससे पूछताछ करके उसके साथियों और संभावित आतंकी साजिशों का पर्दाफाश करेगी।


Topics:

---विज्ञापन---