TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Ayodhya Ram Mandir की थ्री लेयर सिक्योरिटी, कवच इतना बेजोड़, परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर

Ayodhya Ram Mandir Security : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के गवाह सुरक्षा बलों के जवान भी बनेंगे। उनके सुरक्षा कवच में रामलला अपने गर्भगृह में विधि विधान पूर्वक विराजमान होंगे।

अयोध्या में राम मंदिर के लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
Ayodhya Ram Mandir Security : अयोध्या में काफी लंबे इंतजार के बाद वो घड़ी करीब आ ही गई है, जिसका देशवासियों को वर्षों से इंतजार था। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को सिर्फ 2 दिन शेष बचे हैं, इसे लेकर सारी तैयारी पूरी हो गई है। मेहमानों के रहने-खाने से लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अयोध्या की सुरक्षा का कवच इतना बेजोड़ है कि परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा। थ्री लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन थ्री लेयर की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। पहला- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मंदिरों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के लिए गठित स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (SSF), दूसरा- सीआरपीएफ (CRPF) और तीसरा- यूपी की सिविल पुलिस (UP Civil Police) 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर की सुरक्षा में तैनात रहेगी। सूत्रों के अनुसार, नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) द्वारा ट्रेंड किए गए एसएसएफ के करीब 100 कमांडो के पास मंदिर परिसर और उसके आसपास की सुरक्षा की जिम्मेदारी रहेगी। यह भी पढ़ें : सूर्य भगवान-गरुड़-हनुमान और 10 अवतार; देखिए राममला की 51 इंच की मूर्ति में कहां क्या-क्या? गर्भगृह की जिम्मेदारी सीआरपीएफ के हवाले  एसएसएफ मीडिया सेल के इंचार्ज विवेक श्रीवास्तव का कहना है कि 90 के दशक की शुरुआत से श्रीरामजन्मभूमि स्थल की सुरक्षा कर रहे सीआरपीएफ के जवान रामलला के गर्भगृह वाले मुख्य मंदिर में तैनात रहेंगे। एसएसएफ के 1400 जवान मेन मंदिर के ठीक बाहर रेड जोन में सुरक्षा देंगे। एसएफएफ में यूपी पुलिस और पीएसी के स्पेशल जवान शामिल किए गए हैं। येलो जोन में तैनात रहेंगे यूपी पुलिस और पीएसी के जवान रेड जोन के बाहर वाले क्षेत्रों येलो जोन में पीएसी और यूपी सिविल पुलिस की मौजूदगी रहेगी। इस जोन में उनके साथ एसएसएफ के जवान भी गश्त करते नजर आएंगे। यूपी पुलिस की अतिरिक्त बल, ड्रोन, सीसीटीवी से भी सुरक्षा की निगरानी की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, एनएसजी की ओर से 2-3 महीनों तक एसएसएफ के जवानों को विशेष ट्रेनिंग दी गई है।


Topics:

---विज्ञापन---