TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

अयोध्या में राम जन्मभूमि की खुदाई में कुछ ऐसा मिला कि सब बोल उठे ‘जय श्री राम’

Ayodhya Ram Mandir Construction Updates: अयोध्या में रामलला का महल साकार हो रहा है। पहला मंजिल बनकर तैयार हो चुका है। इस दौरान खुदाई में प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले हैं। इनमें तमाम मूर्तियां, शिलाएं और स्तंभ के अवशेष हैं। श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया […]

Ayodhya
Ayodhya Ram Mandir Construction Updates: अयोध्या में रामलला का महल साकार हो रहा है। पहला मंजिल बनकर तैयार हो चुका है। इस दौरान खुदाई में प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले हैं। इनमें तमाम मूर्तियां, शिलाएं और स्तंभ के अवशेष हैं। श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर दी है। शिलाओं पर देवी-देवताओं की आकृतियां उकेरी हुई हैं। जानकारी के अनुसार, खुदाई में मिले प्राचीन अवशेषों को रामलला के भव्य मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए रखा जाएगा।

निर्माण से पहले खुदाई में मिले अवशेष

यह अवशेष उस वक्त मिले थे, जब राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ था। तब करीब 40-50 फीट की खुदाई की गई थी। ये अवशेष हिंदू पक्ष के उन दावों को भी पुष्ट करते हैं, जो सुप्रीम कोर्ट में वकीलों ने रखे थे। इससे पहले आर्कियोलॉजी सर्वे ऑफ इंडिया की खुदाई में भी प्राचीन वस्तुएं मिली थीं। सुप्रीम कोर्ट ने भी एएसआई सर्वे की रिपोर्ट को गंभीरता से संज्ञान लिया था।

2024 में पीएम मोदी के हाथों होगा लोकार्पण

राम मंदिर के निर्माण से पहले देशभर में अभियान चलाकर चंदा इकट्ठा किया गया था। करीब 32 हजार करोड़ रुपए ट्रस्ट के पास आए थे। इसके अलावा सोने-चांदी की ईंटे भी दान में मिली हैं। इस समय मंदिर का प्रथम तल बनकर तैयार हो गया है। जनवरी 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों मंदिर के लोकार्पण की तैयारी चल रही है। इस दौरान प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा भी होनी है। राम मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, मंदिर का दूसरा तल दिसंबर 2024 तक तैयार हो जाएगा। जनवरी में रामलला की मूर्ति स्थापित हो जाएगी। जिसके बाद श्रद्धालु भव्य मंदिर में रामलला के दर्शन कर पाएंगे।

ऐसी होगी सुरक्षा व्यवस्था

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने श्रीराम जन्मभूमि के रेड जोन की सुरक्षा के लिए विशेष सुरक्षा बल की ढाई टुकड़ी अयोध्या भेज दी है। इस टुकड़ी में दो सब इंस्पेक्टर समेत 270 सिपाही और हेड कांस्टेबल शामिल हैं। यह भी पढ़ें: Apple iPhone 15 Series: भारत में नहीं, लेकिन इन देशों में आईफोन की सबसे कम कीमत; जानिए


Topics:

---विज्ञापन---