---विज्ञापन---

Ayodhya Deepotsav: 51 रुपये दीजिए, घर बैठे अयोध्या में आपके नाम का दीया जल जाएगा

Ayodhya Deepotsav: अयोध्या दीपोत्सव का हिस्सा बनने के लिए अब आपको अयोध्या तक आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। घर बैठे आपके नाम का दीया अयोध्या में जल जाएगा, जानिए कैसे?

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Nov 10, 2023 16:55
Share :
Ayodhaya Deepotsav
Ayodhaya Deepotsav

Online Booking to Enlight Diya In Ayodhaya: रामलला के दरबार में दीया जलाने के लिए अब आपको अयोध्या आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। घर बैठे आपके नाम का दीया अयोध्या में जल जाएगा। इसके लिए बस आपको 51 रुपये खर्च करने होंगे और ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी। जिसके बाद आप अयोध्या में होने वाले भव्य दीपोत्सव का हिस्सा बन जाएंगे। एक दीये के लिए 51 रुपये से लेकर 51 दीयों के लिए 1100 रुपये दे सकते हैं। दीया आपके द्वारा चुनी गई जगह पर माउस के एक क्लिक पर रोशन हो जाएगा। इसके लिए Holi Ayodhya Portal’ (https://holyayodhya.com/) पर ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के उपनिदेशक आरपी यादव ने बताया कि देश-विदेश के श्रद्धालुओं को दीपोत्सव से जोड़ने के लिए ई-दीपोत्सव पैकेज ऑफर कर रहे हैं। इसके लिए श्रद्धालु ई-लैंप खरीदें और इस महान आयोजन से जुड़ाव महसूस करें।

 

---विज्ञापन---

देश या विदेश कहीं भी बैठकर करा सकेंगे बुकिंग

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने बताया कि Holi Ayodhya मोबाइल ऐप से देश-विदेश में बैठे श्रद्धालु आसानी से घर बैठे अयोध्या के दीपोत्सव में शामिल हो सकेंगे। यह मोबाइल ऐप एंड्रॉयड और एप्पल मोबाइल पर उपलब्ध है। दीपोत्सव के बाद पर्यटन विभाग संबंधित व्यक्ति के पते पर दीया, प्रसाद और सरयू का जल प्रसाद के रूप में भेजेगा। लोग अपने नाम से, अपने परिजनों के नाम से, एक से लेकर 51 दीये तक बुक करा सकते हैं। आवेदन को जिला प्रशासन रिसीव करेगा। दीया जलाने की व्यवस्था भी करेगा। अलग-अलग पैकेज रखे गए हैं। 101 से 1100 रुपये तक के 4 पैकेज हैं। पहला पैकेज 101 रुपये का है, जिसमें एक दीप प्रज्ज्वलित होगा। दूसरा पैकेज 251 रुपये का है, जिसमें 11 दीप जलेंगे। तीसरा पैकेज 501 रुपये का है, जिसमें 21 दीप जलाए जाएंगे। चौथा पैकेज 1100 रुपये का है, जिसमें 51 दीप प्रज्जवलित होंगे।

अयोध्या में एक बार फिर विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी

बता दें कि उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी अयोध्या में एक बार फिर विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है। इस बार दिवाली पर श्रीराम की नगरी अयोध्या में 21 लाख दीये जलाए जाएंगे। इस आयोजन को लेकर तैयारियां चल रही हैं। देशभर के लोगों से इसका हिस्सा बनने की अपील की गई है। इसमें शामिल होने के लिए विदेशों से भी ऑनलाइन बुकिंग चल रही है।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Nov 10, 2023 04:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें