TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

Amethi Lok Sabha Election Result Live: अमेठी में बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी 1,671,96 वोटों से हारीं

LIVE Amethi Lok Sabha Election Result 2024 Vote Counting News Updates: उत्तर प्रदेश और देश की अहम सीटों में से एक अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी चुनाव हार गई हैं। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने उन्हें 1.67 लाख से ज्यादा वोटों से हराया।

LIVE Amethi Aam Chunav Vote Counting Result 2024
Amethi Lok Sabha Election 2024 Result : देश के राजनीतिक नक्शे पर बेहद अहम स्थान रखने वाली लोकसभा सीटों में से एक अमेठी में एक और उलटफेर हो गया है। यहां से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी 1,67,196 वोटों से हार गई हैं। उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने हराया। इस सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। पिछली बार यहां से स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हराया था। इस बार कांग्रेस ने यह सीट फिर से अपने पास ले ली है। यहां देखें: कश्मीर से कन्याकुमारी तक सभी 543 सीटों की पल-पल की अपडेट

अमेठी में कब हुई थी वोटिंग, कौन-कौन है मैदान में?

अमेठी संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान हुआ था। यहां भाजपा से स्मृति ईरानी, कांग्रेस से किशोरी लाल शर्मा, समझदार पार्टी से संतराम और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की ओर से दिनेश चंद्र मौर्य चुनाव लड़ रहे हैं। इस बार शाम 6 बजे तक अमेठी में 54 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ था। पिछले आम चुनाव में यह आंकड़ा 54.08 प्रतिशत रहा था। इस चुनाव में विजेता रहीं स्मृति ईरानी को 4 लाख 68 हजार 514 वोट मिले थे। वहीं, राहुल गांधी के खाते में 4 लाख 13 हजार 394 वोट आए थे। इस तरह से स्मृति ईरानी ने 55,120 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी। UP-Bihar से केरल-बंगाल तक, Live देखिए लोकसभा रिजल्ट की कवरेज

काफी मंथन के बाद किशोरी लाल को बनाया प्रत्याशी

बता दें कि पिछले चुनाव में अमेठी से हारने वाले राहुल गांधी इस बार रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। स्मृति ईरानी ने उन्हें खुली चुनौती दी थी कि वह एक बार फिर अमेठी से चुनाव लड़ें। अमेठी और रायबरेली, दोनों सीटों पर प्रत्याशी का नाम घोषित करने में कांग्रेस ने काफी समय लिया था। इस बीच अटकलें चली थीं कि राहुल गांधी को फिर से अमेठी से प्रत्याशी बनाया जा सकता है। इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को यहां से चुनाव लड़ाने की चर्चा भी हुई। लेकिन जब असल तस्वीर सामने आई तब पता चला स्मृति ईरानी को चुनौती देने के लिए किशोरी लाल शर्मा पर दांव लगाया है। ये भी पढ़ें: रिजल्ट आने के 24 घंटे के अंदर होगा INDIA के पीएम उम्मीदवार का ऐलान: संजय राउत ये भी पढ़ें: अखिलेश की कन्नौज से राहुल की वायनाड तक, VIP सीटों पर किसकी हार, किसकी जीत ये भी पढ़ें: मतगणना के दौरान सीक्रेट कमरे में क्या-क्या होता है? Video से पांच पॉइंट्स में समझिए https://www.youtube.com/live/FslWzfZMMr4


Topics:

---विज्ञापन---