TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

घर से ये 2 चीजें लेकर गई अलीगढ़ से सास, बोली- दामाद से ही करूंगी शादी

बुधवार को दामाद के साथ पकड़ी सास ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया। उसने पति के सभी आरोपों को नकार दिया है।

saas damad
Aligarh News: उत्तर प्रदेश में इस समय अलीगढ़ का सास और दामाद केस सुर्खियों में बना हुआ है। बुधवार को दामाद के साथ पकड़ी सास ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया। उसने पति के सभी आरोपों को नकार दिया है। सास ने पति द्वारा घर से 3 लाख रुपये और अन्य सामान लेकर भागे जाने को लेकर झूठ बताया। सास अपना देवी ने कहा कि वह घर से मोबाइल और सिर्फ 200 रुपये लेकर गई थी। पति अपने बच्चों के साथ रहेगा मीडिया से बात करते हुए अपना देवी ने बोली-जब दोनों तरफ से परिवार वाले आ जाएंगे तब बात होगी। इस पर एक मीडियाकर्मी ने पूछा कि आप किसके साथ रहेंगी। इस पर अपना देवी बोली- वह जिसके साथ गई थी उसी के साथ रहेगी। मीडिया कर्मी ने पूछा पति के साथ नहीं रहोगी। इस पर अपना देवी बोली-वह अपने बच्चो के साथ रहेगा। फिर मीडियाकर्मी ने पूछा आज आपकी बेटी की शादी होनी थी। इस पर अपना देवी बोली-बस अब चले गए तो चले गए। मीडिया कर्मी कई बार पूछते हैं बेटी की शादी थी, लेकिन अपना देवी कोई जवाब नहीं देती। गांव से पहले कहां गए थे  एक मीडियाकर्मी ने सास अपना देवी से पूछा कि आप पहले कहां गई थीं। हम किसी शहर में गए थे, उसका पता नहीं है। इस दौरान उन्हें पता चला कि अलीगढ़ की पुलिस उनके पीछे है। इसके बाद उन्हें लगा अब बचके जाएंगे कहां, इसीलिए फिर आ गए। शराब पीकर मारते पीटते थे पति अपना देवी ने मीडियाकर्मी के सवाल पर कहा कि उसके पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करते थे। इसी वजह से वह उन्हें छोड़कर भाग गई। अपना देवी ने कहा कि पति ने पैसा लेकर भागने का जो आरोप लगाया है वह गलत है। वह घर से सिर्फ मोबाइल और 200 रुपये लेकर गई थी। शादी की बात पर हो गई चुप  मीडियाकर्मी ने पूछा अब आप किसके साथ रहेंगी, इस पर अपना देवी बोली- वह जिसके साथ गई है उसी के साथ रहेगी। मीडियाकर्मी ने पूछा शादी करोगी, इस पर अपना देवी बोली- हां शादी भी करेंगे। मीडिया कर्मी बिना पति को तलाक दिए अगर शादी करोगी तो वह गैर कानूनी होगी। इस पर अपना देवी चुप हो जाती है।


Topics:

---विज्ञापन---