---विज्ञापन---

अखिलेश के सांसद को पाकिस्तान से मिली धमकी, फोन कर बोला- कुछ दिन के मेहमान हो

UP Latest News: लखनऊ की मोहनलालगंज सीट से सपा सांसद आरके चौधरी को पाकिस्तान से धमकी भरा फोन आया है। उन्होंने कहा कि फोन करने वाला मेरे विदेश में रहने वाले बेटे को भी जानता है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Sep 28, 2024 14:34
Share :
Akhilesh Yadav MP RK Chaudhary Received Threat From Pakistan
SP MP RK Chaudhary

Akhilesh Yadav MP Received Threat From Pakistan: लखनऊ की मोहनलाल गंज सीट से सपा सांसद आरके चौधरी ने प्रेस वार्ता कर प्रशासन पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है। सपा सांसद ने कहा कि मुझे लोकसभा चुनाव से पहले लगातार फोन पर धमकियां आती रही। इतना ही नहीं कुछ लोग लगातार मेरा पीछा भी कर रहे थे और मैंने इसकी जानकारी एसएसपी को भी दी, लेकिन उन्होंने कार्रवाई करने की बजाय मुझे ही अनाप-शनाप झूठ बोलने की बात कही। इस दौरान उनके साथ सांसद राजीव राय, पूर्व सांसद अरविंद सिंह, विधायक रविदास मल्होत्रा और अरमान खान मौजूद रहे।

सपा सांसद ने प्रेस वार्ता में बताया कि 20 सितंबर को 10 बजकर 11 मिनट पर मुझे पाकिस्तान नंबर से काॅल आई। बोलने वाला कही न कही इंडिया में ही था भले ही नंबर पाकिस्तान का हो। फोन करने वाले अपना नाम विजय बताया था। उसने मेरे बेटे का नाम भी लिया। उसने कहा कि कुछ दिन के मेहमान हो, जो करना हो कर लो। इसके बाद एक रिटायर्ड आईपीएस अफसर ने कहा कि आपने ये सब पुलिस को क्यों नहीं बताया। इसके बाद मैंने तुरंत एक प्रेस नोट लिखकर भेजा।

---विज्ञापन---

कोई सुनवाई नहीं हुई

सपा सांसद ने कहा कि मैंने 20 तारीख को शिकायत दी, लेकिन 23 तारीख को मामला दर्ज किया गया। उन्होंने कहा ये एक कड़वी सच्चाई है मैं एक आम नागरिक की तरह शिकायत करता रहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा जिसने मुझे काॅल कर धमकी दी वह नंबर पाकिस्तान का था लेकिन भाषा से इंडियन लग रहा था। सांसद ने कहा कि मेरा बेटा यहां नहीं विदेश में रहता है। इसकी जानकारी किसी को नहीं है, लेकिन धमकी देने वाले को ये बात भी पता थी।

ये भी पढ़ेंः टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के प्लांट में धमाका, मची अफरातफरी, तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में हुआ ब्लास्ट

---विज्ञापन---

उम्मीद करता हूं, पुलिस कार्रवाई करेगी

सांसद ने कहा कि मैंने सुरक्षा के लिए पिछले 7 साल में एक भी पत्र शासन को नहीं लिखा है, लेकिन किसी भी समय कुछ भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज हुआ है, उम्मीद करता हूं कि पुलिस कार्रवाई करेगी। सपा सांसद ने कहा कि मैंने गृहमंत्री को इस संबंध में कल एक पत्र लिखा था। उन्होंने कहा कि मेरे चुनावी हलफनामे की जांच कर लीजिए मेरे पर कोई केस दर्ज नहीं है। एक फर्जी केस मुझ पर दर्ज हुआ था जिसकी मुझे जानकारी नहीं है।

ये भी पढ़ेंः यूपी-बिहार में अगले 48 घंटे तबाही का खतरा! अफसरों की छुट्टियां रद्द, पूर्वांचल के 45 जिलों में येलो अलर्ट

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Sep 28, 2024 02:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें