Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

आगरा में सपा कार्यालय की काटी बिजली, 4 दिन से अंधेरे में ‘नेता जी’

उत्तर प्रदेश के आगरा में समाजवादी पार्टी के कार्यालय में 4 दिन से बिजली नहीं आ रही है। टोरंट पावर ने बिजली बिल जमा न करने पर सपा कार्यालय की बिजली काट दी है। चलिए जानते हैं कि आखिर मामला क्या है?

सपा कार्यालय की बिजली गुल
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां बिजली बिल जमा न करने पर टोरंट पावर ने जिला समाजवादी पार्टी के कार्यालय की बिजली काट दी है। पिछले 4 दिन से सपा कार्यालय की बिजली गुल है। बताया जा रहा है कि सपा कार्यालय का करीब 4 लाख रुपये का इलेक्ट्रिसिटी बिल बकाया है। सपा का ये कार्यालय आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित है।

काट दिया बिजली कनेक्शन

सपा कार्यालय पर टोरंट पावर के अलावा दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का भी बिजली बिल बकाया है। इसमें टोरंट पावर का 1.50 लाख रुपये और दक्षिणांचल का 2.50 लाख रुपये का बकाया बिल शामिल है। पार्टी के जिलाध्यक्ष के नाम पर ही सपा कार्यालय का इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन है। बिजली कटने के बाद से पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ता नहीं आ रहे हैं। दक्षिणांचल और टोरंट पावर के अधिकारियों ने बताया कि वे बिल को लेकर सपा ऑफिस में भी गए, लेकिन वहां उनका किसी से भी संपर्क नहीं हो सका। इसकी वजह से उन्होंने बिजली कनेक्शन काट दिया। यह भी पढ़ें: कौन हैं वायरल टीचर अब्दुल मलिक? 20 साल से तैरकर स्कूल जाते हैं ‘ट्यूब मास्टर’, एक दिन की भी नहीं ली छुट्टी

बिल का भुगतान होने के बाद ही आएगी बिजली

आगरा के टोरेंट पावर के उपाध्यक्ष शैलेश देसाई ने बताया कि समय पर बिजली का बिल न भरने के कारण सपा कार्यालय पर कार्रवाई की गई और उनका पावर कनेक्शन काट दिया गया। जब भी कार्यालय द्वारा बिल का भुगतान कर दिया जाएगा, तब से ही बिजली की सप्लाई चालू हो जाएगी।


Topics:

---विज्ञापन---