TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

आगरा में राणा सांगा पर घमासान, लहराए डंडे-तलवारें, रामजी लाल की माफी पर अड़ी करणी सेना, देखें Video

यूपी के आगरा में राणा सांगा की जयंती के अवसर पर करणी सेना ने रक्त स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें दूसरे जिलों के कार्यकर्ता भी जुटे। करणी सेना ने सपा सांसद रामजी सुमन के बयान पर जमकर बवाल मचाया।

उत्तर प्रदेश के आगरा में राणा सांगा पर घमासान मचा हुआ है, जहां करणी सेना के रक्त स्वाभिमान सम्मेलन को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। एतमादपुर क्षेत्र के गढ़ी रामी गांव में राणा सांगा की जयंती पर जनसभा हुई, जिसमें करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने तलवारें और डंडे लहराए। राज्यसभा में राणा सांगा पर दिए गए बयान को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन की माफी मांगने पर करणी सेना अड़ी है। करणी सेना के कई वीडियो भी सामने आए हैं। यूपी के आगरा में राणा सांगा की जयंती के अवसर पर करणी सेना ने 'रक्त स्वाभिमान सम्मेलन' आयोजित किया। राणा सांगा जिन्हें संग्राम सिंह प्रथम के नाम से भी जाना जाता है। वे 1508 से 1528 तक मेवाड़ के शासक थे और अपनी बहादुरी एवं बलिदान के लिए जाने जाते हैं। सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए गए बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है। करणी सेना की अड़ी है कि रामजी लाल सुमन माफी मांगे। एक वीडियो में पुलिसकर्मी लाठियां फटकारते नजर आ रहे हैं। यह भी पढ़ें : सपा MP रामजी लाल को सता रहा जान का खतरा! हाई कोर्ट में दाखिल की याचिका

करणी सेना ने रखीं ये मांगें

इसे लेकर करणी सेना के क्षत्रिय अध्यक्ष राज शेखावत ने कहा कि हमने कुछ मांगें रखी थीं। सरकार के लोग हमारी मांगें सुनने आ रहे हैं। हमने उन्हें समय दिया था। हम बातचीत करेंगे, सहमति बनाएंगे और अपने घर जाएंगे।

केंद्रीय मंत्री बोले- रामजी लाल सुमन को माफी मांगनी चाहिए

करणी सेना के 'रक्त स्वाभिमान सम्मेलन' में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि सपा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा को लेकर राज्यसभा में दिए गए बयान से राष्ट्रवादियों और देशभक्तों की भावनाएं आहत हुई हैं। जो समुदाय अपने पूर्वजों का सम्मान नहीं करता, वह प्रगति नहीं करता। लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए रामजी लाल सुमन को माफी मांगनी चाहिए। सरकार के प्रतिनिधि बातचीत के लिए आएंगे।

अखिलेश यादव ने प्रशासन पर जताया भरोसा

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इटावा में कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि प्रशासन रामजी लाल सुमन के साथ किसी भी तरह का अभद्र व्यवहार नहीं होने देगा। अगर सरकार ने अभी भी खुली छूट दे रखी है तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने मुर्शिदाबाद हिंसा पर कहा कि ममता बनर्जी वहां कानून व्यवस्था बहाल करेंगी। केंद्र सरकार ने माहौल खराब किया है। केंद्र सरकार जानबूझकर यह वक्फ कानून लाई है। अपनी नाकामी छिपाने के लिए उन्होंने जानबूझकर वक्फ बिल लाकर यह माहौल बनाया है। यह भी पढ़ें : ‘पापा ने कहा, पत्थर फेंको, देख लेंगे’; आगरा में सपा सांसद के बेटे और 200 समर्थकों पर FIR

करणी सेना ने स्थानीय विधायक को ज्ञापन दिया : रामजी लाल सुमन

करणी सेना द्वारा उनके खिलाफ किए गए प्रदर्शन पर समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा कि उन्होंने स्थानीय विधायक को ज्ञापन दिया, मुझे नहीं। मुझे नहीं पता कि उन्होंने क्या किया और क्या नहीं, मुझे नहीं पता कि वे क्या कर रहे हैं। मांगें प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से थीं कि जेवर एयरपोर्ट का नाम राणा सांगा के नाम पर रखा जाए और मेरी राज्यसभा सदस्यता वापस ली जाए। मांगें प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से संबंधित थीं, बेहतर होता कि वे ज्ञापन उन्हें दे देते। मैं जो कहना चाहता था, वह 100 बार कह चुका हूं। मुझे समझ नहीं आता कि लोग अनावश्यक बातें क्यों कह रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---