Trendingimran khanSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

UP Police के ‘एनकाउंटर एक्शन’ के बाद सुधरे नहीं मनचले, महाराजगंज में युवती पर किया Acid Attack

Acid Attack Maharajganj: दिसंबर में शादी होने वाली है। नहीं जानती थी कि मनचलों की गंदी नीयत का शिकार हो जाएगी। महाराजगंज में लड़की पर एसिड अटैक कर मनचले भाग निकले। लड़की को गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर किया गया है।

Acid Attack Maharajganj:उत्तरप्रदेश में मनचलों पर योगी सरकार की पुलिस के 'एनकाउंटर एक्शन' के बाद भी लड़कियों के साथ होने वाली वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला महाराजगंज का है। यहां मनचलों ने लड़की के ऊपर एसिड फेंक दिया। लड़की तड़पती हुई जमीन पर गिर गई और शरीर पर जलन की वजह से रोने लगी। तुरंत आसपास के लोग जुटे, लेकिन आरोपी मौके से भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने लड़की को आनन- फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे गोरखपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

एसिड से किया हमला

मामला महाराजगंज के भिटौली थाना क्षेत्र का है। लड़की की मां ने पुलिस को बताया कि बेटी की दिसंबर में शादी होनी है। जिसके चलते वह बेटी को लेकर शादी की खरीददारी करने गुरुवार को महराजगंज बाजार गई थी। बाजार पहुंचते ही दो युवक स्कूटी से सामने आ गये। स्कूटी सवार एक युवक ने किसी चीज से भरी हुई बोतल निकाली जब तक वह कुछ समझ पाती युवक बेटी के ऊपर पदार्थ डालकर भाग गया। लड़की तड़पती हुई जमीन पर गिर पड़ी बुरी तरह से जल गई। लड़की की हालत देखकर लोगों को तेजाब की आशंका हुई। स्थानीय लोगो ने लड़की को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे गोरखपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि हमलावर चहेरे पर मास्क लगाए हुए थे। जिसकी वजह से उनका चहेरा नही देख पाए। यह भी पढ़े: तलाक, तलाक, तलाक… फोन पर दे दिया Divorce, विवाद की जड़ मायका और पैसा यह भी पढ़े: नाटकबाज पत्नी! श्मशान आई, कफन हटाकर पति के चेहरे के साथ सेल्फी ली वीडियो बनाई और चली गई

पुलिस मामले की जांच कर रही

मामले की सूचना मिलते ही भिटौली एसओ रामाज्ञा सिंह, सदर कोतवाल आनंद गुप्ता और सीओ सदर अजय सिंह चौहान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। सीओ, एसओ ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल की जांच की। आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले। सीओ ने इस मामले के आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 10 टीमों को लगाया। पुलिस की 10 टीमों में 6 टीमें थाना प्रभारियों की अध्यक्षता में 2 स्वाट टीमें होंगी। और दो टीमों को आरोपियों की दबिश के लिए लगाया गया है।


Topics:

---विज्ञापन---