Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

UP Weather: यूपी के 10 जिलों में सर्दी का सितम! 2 से 5 दिसंबर तक बारिश का अलर्ट, पढ़ें वेदर अपडेट

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में सुबह शाम में कड़ाके की सर्दी के बीच अब बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 1 से 5 दिसंबर के लिए बारिश की संभावना जताई है।

UP Weather Update: दिसंबर के महीने में उत्तर प्रदेश के मौसम ने अपने तेवर बदलने शुरू कर दिए हैं। राज्य के कई जिलों में लगातार तापमान गिर रहा है। जिसकी वजह से सुबह शाम के अलावा अब दिन में ठंड का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में आज से आने वाली 5 तारीख तक राज्य के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। जिसकी वह से तेजी से तापमान गिरेगा। वहीं, आज मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए कोहरे का अलर्ट जारी किया है। कई जगह पर बहुत कम विजिबिलिटी होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

आज कैसा रहेगा मौसम?

देश में फेंगल तूफान के प्रभाव के चलते कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जिसकी वजह से कई क्षेत्रों में तापमान गिर गया है। मौसम विभाग ने आने वाले 4 दिनों के लिए वेदर अपडेट जारी किया है। जिसमें कहा गया कि 5 दिसंबर तक यूपी के कई जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं, आज कई जिलों में कोहरे के साथ बादल छाए रहेंगे। हालांकि आज के लिए मौसम विभाग ने बहुत घने कोहरे की चेतावनी नहीं जारी की गई है। आज दिन में कुछ जिलों को छोड़कर ज्यादातर जगह पर मौसम साफ ही रहेगा। ये भी पढ़ें: Cyclone Fengal: 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट, लैंडस्लाइड का खतरा, मछुआरों को तटों से दूर रहने की चेतावनी

कितना रहा तापमान?

उत्तर प्रदेश में यूं तो अभी बहुत सर्दी नहीं हो रही है। अभी मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। जिसमें कभी न्यूनतम तापमान 10℃ से नीचे तो कभी 10℃ के ऊपर पहुंच जा रहा है। बीते दिन के न्यूनतम तापमान की बात करें तो अयोध्या में 7.5℃ दर्ज किया गया। यहां पर रोज तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। इसके अलावा फुरसतगंज8.8℃, कानपुर 9℃, लखनऊ 11.3℃ और अधिकतम तापमान 28℃ रहा। अधिकतम तापमान में सबसे कम बुलंदशहर में 23℃ दर्ज किया गया। इटावा और नजीबाबाद में 24.2℃, लखीमपुर खीरी 24.6℃ और फतेहपुर में 23.6℃ तापमान दर्ज किया गया। ये भी पढ़ें: Cyclone Fengal: सांसें अटका देगा चेन्नई एयरपोर्ट का वीडियो, लैंडिंग के दौरान बाल-बाल बची फ्लाइट


Topics:

---विज्ञापन---