TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

UP के 15 जिलों में पारा लुढ़का, बिहार में बारिश की चेतावनी, पढ़ें वेदर अपडेट

UP-Bihar Weather Update: दिसंबर का महीना शुरू हो चुका है, इसी के साथ देशभर का मौसम भी बदलने लगा है। आने वाले दिनों में तापमान और तेजी से गिरने की संभावना है।

UP-Bihar Weather Update
UP-Bihar Weather Update: उत्तर प्रदेश और बिहार में मौसम ने करवट लेते हुए ठंड का असर दिखाना शुरू कर दिया है। दोनों राज्यों में आज बारिश और घने बादलों की स्थिति बनी हुई है, जिससे ठिठुरन महसूस हो रही है। उत्तर प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, वहीं बिहार के कई जिलों में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। आने वाले दिनों में भी तापमान तेजी से गिरेगा। आइए जानते हैं आज दोनों राज्यों में मौसम कैसा रहेगा।

यूपी में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने 11 और 12 दिसंबर के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। जहां पर बारिश हो सकती है उसमें मुजफ्फरनगर, मेरठ, मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, गाजियाबाद, हापुड, बुलंदशहर, संभल, मथुरा, पीलीभीत, बरेली, लखीमपुर खीरी, बदायूं, शाहजहांपुर, अलीगढ़, हाथरस का नाम शामिल है। इसके अलावा भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, कई जगह पर घना कोहरा कोहरा छाया रहेगा। दिसंबर के आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश का तापमान 4 डिग्री तक गिरने का अनुमान है। यूपी में पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। ये भी पढ़ें: UP-Bihar में लुढ़केगा पारा, बारिश के साथ कोहरे से बढ़ेगी परेशानी, पढ़िए IMD का अपडेट

बिहार में मौसम का मिजाज

बिहार में मौसम विभाग ने 7 दिनों की बारिश की चेतावनी जारी की है। ये चेतावनी 10 दिसंबर से 17 दिसंबर के लिए जारी की गई है। जहां पर बारिश की संभावना है उसमें मुंगेर, बांका जमुई, भागलपुर, और खगड़िया शामिल हैं। इसके अलावा कई जिलों में घधने कोहरे का भी अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, सहरसा, खगड़िया, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, अररिया, किशनगंज, समस्तीपुर, मधुबनी, भागलपुर, मुंगेर, बांका मधेपुरा और पूर्णिया का नाम शामिल है। न्यूनतम तापमान की बात करें तो ये 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। ये भी पढ़ें: अलर्ट! 7 राज्यों में भयंकर बारिश, 10 में शीत लहर-घना कोहरा छाएगा; जानें दिल्ली-NCR में कब पड़ेगी ठंड?


Topics:

---विज्ञापन---