TrendingNew YearPollutionimd weather forecast

---विज्ञापन---

बैंड-बाजा और DJ बजाया तो हुक्कापानी बंद, मथुरा में जारी हुआ नया फतवा, परिवार का भी होगा बहिष्कार

उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में लोगों के लिए एक नया फतवा जारी किया गया है. जिसमें ये कहा गया है कि अगर शादियों मे डीजे बजा तो वर वधु पक्ष का हुक्का पानी बंद कर दिया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार, मथुरा में कोसीकला के सराय में ईदगाह कमेटी द्वारा मुस्लिम कुरैशी समाज की एक महापंचायत बुलाई गई. इस महापंचायत में कहा गया कि शादी में बजने वाला बैंड डीजे परंपरा के विपरीत है इसलिए इसे बंद करना जरूरी है.

उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में लोगों के लिए एक नया फतवा जारी किया गया है. जिसमें ये कहा गया है कि अगर शादियों मे डीजे बजा तो वर वधु पक्ष का हुक्का पानी बंद कर दिया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार, मथुरा में कोसीकला के सराय में ईदगाह कमेटी द्वारा मुस्लिम कुरैशी समाज की एक महापंचायत बुलाई गई. इस महापंचायत में कहा गया कि शादी में बजने वाला बैंड डीजे परंपरा के विपरीत है इसलिए इसे बंद करना जरूरी है.

पंचायत में तय हुआ कि अगर परिवार समझाने के बावजूद भी नहीं मानता है तो उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा. फैसले के मुताबिक अगर किसी लड़के या लड़की की शादी में बैंड बाजा या डीजे बजता है तो मौलाना ही नहीं बाहर से बुलाए गए काजी भी निकाह नहीं पढ़ेंगे.

---विज्ञापन---

वहीं, अगर कोई मौलाना नियम तोड़कर निकाह पढ़ता भी है तो उस पर जुर्माना भी लगाया जाएगा. मुस्लिम समाज की पंचायत में डीजे बजाने पर 11,000 पर जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान तय किया गया है. यही नहीं मथुरा ईदगाह से जारी फतवा को प्रदेश की सभी मस्जिदों मे भेज दिया गया है.

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---