---विज्ञापन---

‘Gadar 2’ के शो में मचा गदर; दर्शक को आया हार्टअटैक मॉल में छाया मातम

Death between The show of Gadar 2, लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के एक सिनेमाघर में बीते दिन उस वक्त माहौल बेहद गमगीन हो गया, जब पिछले 16 दिन से सिनेमा पर गदर मचा रही भारतीय जनता पार्टी के सांसद (BJP MP) सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ के एक शो के दौरान एक दर्शक की […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Aug 27, 2023 22:58
Share :

Death between The show of Gadar 2, लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के एक सिनेमाघर में बीते दिन उस वक्त माहौल बेहद गमगीन हो गया, जब पिछले 16 दिन से सिनेमा पर गदर मचा रही भारतीय जनता पार्टी के सांसद (BJP MP) सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ के एक शो के दौरान एक दर्शक की सांसें थम गई। बताया जा रहा है कि शो के दौरान दिल का दौरा पड़ जाने से उसकी मौत हो गई। यह घटना मॉल के सीसीटीवी कैमरे में भी कैप्चर हो गई है।

मृतक की पहचान लखीमपुर खीरी के मोहल्ला द्वारिकापुरा के रहने वाले 35 वर्षीय दवा कारोबारी अक्षत तिवारी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार महेवागंज में मेडिकल स्टोर चलाते अक्षत शनिवार को शहर के फन मॉल में फिल्म ‘गदर-2’ देखने गए थे। मोबाइल फोन पर बात करते-करते अक्षत मॉल में एंटर कर ही रहे थे कि अचानक जमीन पर गिर पड़े। इससे पहले कि किसी को कुछ समझ में आता, अक्षत की सांसें थम चुकी थी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘गदर’ से लेकर ‘Gadar 2’ तक Ameesha Patel का फिल्म से जुड़े इस खास शख्स से रहा 36 का आंकड़ा, ऐसी पूरी हुई शूटिंग

हालांकि इस बीच सूचना पाकर अक्षत के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। जिंदगी बचाने की आस दिल में लिए वो लोग अक्षत को लेकर आनन-फानन में अस्पताल की तरफ दौड़े। वहां पहुंच भी गए, लेकिन जीवन को बचाया नहीं जा सका। डॉक्टर्स की तरफ से डेड घोषित अक्षत के परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Aug 27, 2023 10:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें