Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Ghaziabad: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर अचानक छाया घना कोहरा, एक के पीछे एक ठुकते गए 15 वाहन

Ghaziabad: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले के मसूरी इलाके में रविवार तड़के अचानक कोहरे की चादर बिछ गई। इस कारण दृश्यता कम होने से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर 15 से ज्यादा वाहन आपस में टकरा गए। गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक हादसे में करीब 5 लोगों को चोटें आई हैं। जबकि एक ट्रक चालक […]

Ghaziabad: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले के मसूरी इलाके में रविवार तड़के अचानक कोहरे की चादर बिछ गई। इस कारण दृश्यता कम होने से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर 15 से ज्यादा वाहन आपस में टकरा गए। गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक हादसे में करीब 5 लोगों को चोटें आई हैं। जबकि एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल है। सभी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

सूचना पर पुलिस, दमकल और एंबुलेंस पहुंचे

घटना के बाद स्थानीय पुलिस, दमकल और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। साथ ही हादसों के कारण हाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया। यह भी पढ़ेंः फ्लाईओवर से नीचे गिरी बेकाबू SUV, तीन लोगों की दर्दनाक मौत पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार हुए वाहनों में ज्यादातर कारें हैं। कारों में सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, लेकिन ट्रक चालक हरिकेश कुमार (24) निवासी बरेली गंभीर रूप से घायल है। वह मेरठ से गाजियाबाद की ओर जा रहा था।

अचानक आया कोहरा, भिड़ते चले गए वाहन

अधिकारियों ने बताया कि हादसे की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। हादसे सुबह करीब 8 बजे हुए। बताया गया है कि इस समय हाईवे पर अचानक कोहरे हो गया। इस कारण दृश्यता काफी कम हो गई। इसी दौरान हाईवे पर चल रहे एक ट्रक की रफ्तार धीमी हो गई और एक-एक कर 15 वाहन आपस में टकरा गए। एसीपी पाटिल निमिष दशरथ ने बताया कि हादसों के बाद मौके पर जाम लग गया। यातायात को दोबारा सुचारू करने में करीब दो घंटे का समय लग गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसों के संबंध में उन्हें कोई शिकायत या तहरीर नहीं मिली है। उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Topics:

---विज्ञापन---