UP Police: उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के कई हिस्सों में हर साल सड़क हादसों में सैकड़ों नहीं लाखों लोग अपनी जान गवां देते हैं। प्रदेशों की पुलिस लोगों को जागरूक करने के लाख प्रयास करती है, लेकिन लाखों लोगों की जान भी चली जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबित हादसों में मौत का कारण अधिकांश बार लापरवाही ही होता है। ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक वीडियो साझा करके लोगों को जागरूक करने की कोशिश की है।
'Either up, or ahead'
………..There's only one direction you can go at once!
Being ‘foolhardy’ on the roads can be the end of your ‘journey’#DriveSafe #BetterSafeThanNever pic.twitter.com/0kbZLYB9TT
— UP POLICE (@Uppolice) August 4, 2022
यूपी पुलिस ने ट्वीट किया
उत्तर प्रदेश पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल #UP Police पर एक वीडियो को साझा किया है। इस वीडियो में एक युवक बाइक से स्टंट करते हुए दिख रहा है। सड़क पर कुछ देर बाइक को एक पहिए पर चलाने के बाद वह सामने खड़ी एक कार से टकरा जाता है। वीडियो को देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। उसको संभलने का मौका तक नहीं मिलता। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल होता है। यूपी पुलिस ने इस वीडियो को साझा करके लोगों से अपील की है कि ‘सड़कों पर ‘मूर्ख’ होना आपकी ‘यात्रा’ का अंत हो सकता है।’
बाइक और कार से स्टंट में जाती हैं जानें
बाइक और कारों से स्टंट करते समय कई बार लोगों की जानें तक जा चुकी हैं। इसके अलावा कई लोगों को जेल की हवा भी खानी पड़ती है। कई बार देखा गया है कि युवक सुनसान इलाकों और सड़कों पर बाइक और कारों से स्टंट करके सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर देते हैं। ऐसे में सोशल मीडियो पर सक्रिय पुलिस उनकी पहचान करके जेल भी भेजती है। नोएडा में पिछले दिनों पुलिस ने कई के खिलाफ कार्रवाई की है।