---विज्ञापन---

UP: एक कथित प्रेमी, एक कथित भाई! दो के साथ होटल में रुकी थी युवती, अब अर्धनग्न हालत में मिली लाश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कैसरबाग स्थित एक होटल में एक युवती का अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि यह युवती नितिन द्विवेदी नामक एक युवक के साथ होटल में रहने पहुंची थी। अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में नितिन को मृतका दोस्त और प्रेमी बताया गया […]

Edited By : Pulkit Bhardwaj | Updated: Sep 15, 2022 15:39
Share :
Aligarh, UP News
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कैसरबाग स्थित एक होटल में एक युवती का अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई।
बताया जा रहा है कि यह युवती नितिन द्विवेदी नामक एक युवक के साथ होटल में रहने पहुंची थी। अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में नितिन को मृतका दोस्त और प्रेमी बताया गया है। वहीं, कुछ दिनों बाद अन्य युवक सुशील कुमार जायसवाल वहां रहने पहुंचा, जो कथित तौर पर युवती का भाई बताया जा रहा है। युवती ने ही सुशील के लिए होटल में कमरा बुक किया था। अब इसी कमरे में संदिग्ध अवस्था में 26 वर्षीय युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई है।
दोनों युवकों में से नितिन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं घटना के बाद से सुशील फरार है। पुलिस का दावा है कि हत्याकांड में फरार सुशील कुमार को जल्द गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया जाएगा। इस पूरे मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि अभी तक युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

ये है पूरा मामला

लखनऊ स्थित होटल जस्ट 9इन के कमरा नंबर 924 में मंगलवार सुबह युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस काफी तफ्तीश के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं कर सकी है। इसके चलते शव का दूसरे दिन भी पोस्टमार्टम नहीं हो सका।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि होटल के रिसेप्शन से मिले आधार कार्ड से जब जानकारी जुटाने की कोशिश कि तो मृतका की पहचान राजधानी के ही राजेंद्रनगर निवासी के रूप में हुई थी। लेकिन आधार कार्ड के पते पर पुलिस को कोई निवासी नहीं मिला।
इसके बाद एक अन्य पते के मुताबिक पुलिस ने इंदिरानगर स्थित एक पेइंग गेस्ट में भी पड़ताल की, लेकिन यह खोज भी बेनतीजा ही निकली। इससे मृतका की पहचान पर सवाल खड़े हो रहे हैं। हिरासत में लिए गए युवती के दोस्त नितिन द्विवेदी ने भी पुलिस को बताया कि वह बहुत जल्द मृतका के साथ शादी करने वाला था, लेकिन परिवार के बारे में युवती ने कभी कुछ नहीं बताया।
कैसरबाग के प्रभारी निरीक्षक नारायण सिंह के मुताबिक, युवती की शिनाख्त के लिए बिजनौर, अयोध्या समेत कई जनपदों की पुलिस से संपर्क किया गया है।

मृतका और नितिन दो वर्षों से साथ थे

पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में सामने आया कि युवती करीब दो साल से लखनऊ की सुशांत गोल्फ सिटी के मस्तेमऊ के रहने वाले नितिन के संपर्क में थी। वह उसके बड़े भाई की शादी में भी गई थी। हालांकि, नितिन के घरवाले युवती को नहीं जानते हैं।
युवती लखनऊ के कैसरबाग के होटल जस्ट 9इन में ठहरी हुई थी। इसी दौरान 26 साल की युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका अर्धनग्न शव कमरे के बाथरूम में हैंगर के सहारे गमछे से बने फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो पता चला कि प्रेमी के साथ होटल पहुंची युवती ने रविवार को एक कमरा बुक कराया था।
इसके बाद सोमवार देर रात दूसरा कमरा एक दोस्त के लिए भी बुक कराया। जिस कमरे को युवती ने कथित भाई के लिए बुक कराया था उसी कमरे से शव बरामत हुआ। मामले में होटल संचालक ने मुकदमा दर्ज कराया है।

HISTORY

Edited By

Pulkit Bhardwaj

First published on: Sep 15, 2022 03:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें