Sachin Pilot: कांग्रेस के रायपुर राष्ट्रीय अधिवेशन में सचिन पायलट को बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना!
Sachin Pilot: कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन 24 से 26 फरवरी तक छतीसगढ़ के रायपुर में होना है। इस अधिवेशन में राजस्थान को लेकर कई फैसले लिए जाएंगे। सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत के बीच चल रहे विवाद को भी सुलझाया जा सकता है।
कांग्रेस का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद पहली बार इस प्रकार अधिवेशन हो रहा है। इस (Sachin Pilot) अधिवेशन में कांग्रेस के कई पदाधिकारियों का चुनाव भी होगा। कांग्रेस ने 19 अक्टूबर 2022 को मल्लिकार्जुन खड़गे को पार्टी का नया अध्यक्ष चुना था। उसके कांग्रेस वर्किंग कमेटी को भंग कर एक नई 47 सदस्यों वाली स्टीयरिंग कमेटी बना दी गई थी।
और पढ़िए –Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर नगर निगम ने कुत्तों की नशबंदी के लिए पास किया एक करोड़ का बजट
वर्किंग कमेटी के सदस्यों का होगा चुनाव
कांग्रेस में वर्किंग कमेटी का चुनाव एक प्रोसेस के जरिए किया जाता है। फिलहाल इस कमेटी में (Sachin Pilot) 12 स्थायी सदस्यों सहित कुल 23 सदस्य है। इनमें 11 सदस्य आमंत्रित हैं। इस अधिवेशन में कई प्रदेशों के प्रभारी भी बदले जा सकते हैं।
और पढ़िए –Rajasthan Hindi News: राजस्थान सरकार गरीबों को 300 रुपये में किराए पर देगी सरकारी आवास
सचिन पायलट की भूमिका होगी तय
राष्ट्रीय अधिवेशन में सचिन पायलट की भूमिका को लेकर भी निर्णय हो सकता है। जानकारों का मानना है कि सीएम के पद को लेकर अब अगर पायलट इनकार करते हैं तो उन्हें राजस्थान सहित केंद्र में महत्वपूर्ण भूमिका मिल सकती है। हालांकि इसे लेकर पायलट को राजी करना कांग्रेस के लिए बड़ा टास्क होगा। वहीं राजस्थान को लेकर भी अधिवेशन में महत्वपूर्ण निर्णय हो सकता हैं।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.