Valmiki Jayanti 2022: वाल्मीकि जयंती पर आज कानपूर में RSS का मेगा कार्यक्रम, मोहन भागवत जनसभा को करेंगे संबोधित
नई दिल्ली: आज वाल्मीकि जयंती है। प्रत्येक वर्ष अश्विन माह की पूर्णिमा तिथि को महर्षि वाल्मीकि की जयंती मनाई जाती है। पूरे भारत में महर्षि वाल्मीकि की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा हैं। इस मौके पर आरएसएस उत्तर प्रदेश के कानपुर में बड़ा आयोजन करने जा रही है।
अभी पढ़ें – Mulayam Singh Yadav: भारत के PM बनते-बनते रह गए मुलायम, एक नहीं दो बार चूके, इन नेताओं को थी आपत्ती!
इस कार्यक्र में संघ प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वो शनिवार को ही कानपुर पहुंच चुके हैं। इस दौरान उनकी सुरक्षा में पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही है। कार्यक्रम स्थल के पांच किमी के दायरे में पुलिस होटलों की चेंकिग कर रही है।
अभी पढ़ें – ‘मैं हमेशा एक निश्चित विचार के लिए खड़ा रहा हूं, इससे BJP-RSS परेशान’, राहुल गांधी का तंज
इस मौके पर कानपुर के फूलबाग के नाना राव पार्क में आज एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। इस समारोह में मोहन भागवत भी हिस्सा लेंगे। इसके बाद वो BSSD कॉलेज जाएंगे। जहां कॉलेज के सौ साल पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.