TrendingInd Vs AusIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

RAS Transfer List: सियासी हलचल के बीच राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 201 आरएएस के ट्रांसफर, यहां देखें लिस्ट

जयपुर: राजस्थान में चल रही सियासी उथलपुथल के बीच कार्मिक विभाग ने बुधवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 201 आरएएस के ट्रांसफर ऑर्डर जारी कर दिए। इनमें से कुछ रिक्त पदों पर पदस्थापन हुए हैं तो वहीं कई को दूसरे स्थानों पर भेजा गया है। ट्रांसफर लिस्ट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक […]

ras transfer list
जयपुर: राजस्थान में चल रही सियासी उथलपुथल के बीच कार्मिक विभाग ने बुधवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 201 आरएएस के ट्रांसफर ऑर्डर जारी कर दिए। इनमें से कुछ रिक्त पदों पर पदस्थापन हुए हैं तो वहीं कई को दूसरे स्थानों पर भेजा गया है। ट्रांसफर लिस्ट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://dop.rajasthan.gov.in/writereaddata/orderDetail/202210050858371319626OrderofRASdated05-10-2022.pdf अभी पढ़ें - 'शिवसेना नहीं बनेगी बीजेपी की गुलाम', दशहरा रैली में उद्धव गुट ने लगाए बालासाहेब के फोटो वाले बैनर कार्मिक विभाग ने सेपऊ धौलपुर उपखंड अधिकारी आरएएस ललित मीणा का उपखंड अधिकारी उच्चैन भरतपुर के पद पर किया गया स्थानांतरण अथवा पदस्थापन निरस्त कर दिया है। वहीं विभाग के आदेशानुसार, उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक बीकानेर वृत्त आरएएस यशपाल आहूजा अपने पद के कार्य के साथ सचिव नगर विकास न्यास बीकानेर के पद का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे। हाल ही विवाद में रहे आरएएस केसर लाल मीणा को कॉलेज ​शिक्षा के अतिरिक्त आयुक्त पद से ट्रांसफर कर संयुक्त शासन सचिव उद्योग एवं वाणिज्य के पद पर भेजा गया है। मंत्री शकुंतला रावत के विशिष्ट सहायक के तौर पर लाला गुगरवाल को लगाया गया है।

अभी पढ़ें - प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

---विज्ञापन---


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.