---विज्ञापन---

Money Heist की तर्ज पर कार पर खड़े होकर युवक ने उड़ाए नोट, लूटने के लिए मची होड़, देखें VIDEO

Watch Video Money Heist Moment In Jaipur Mask Man Threw Cash In Air on Road: जयपुर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक शख्स कार के ऊपर चढ़ गया और नोटों की बारिश करने लगा। यह देख रुपए लूटने के लिए सड़क पर लोगों के बीच होड़ लग गई। ट्रैफिक जाम हो गया। इस घटना […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Oct 3, 2023 16:20
Share :
Money Heist Moment in Jaipur, Jaipur Viral Video, Rajasthan News, West Side Store
Money Heist Moment in Jaipur

Watch Video Money Heist Moment In Jaipur Mask Man Threw Cash In Air on Road: जयपुर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक शख्स कार के ऊपर चढ़ गया और नोटों की बारिश करने लगा। यह देख रुपए लूटने के लिए सड़क पर लोगों के बीच होड़ लग गई। ट्रैफिक जाम हो गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। यह घटना कथित तौर पर जयपुर के मालवीय नगर में गौरव टॉवर के पास हुई। पुलिस ने भी घटना का संज्ञान लिया है।

डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने रुपए हवा में उड़ाने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी फिलहाल उस व्यक्ति से पूछताछ कर रहे हैं। युवक ने 10-20 रुपए के नोट हवा में उड़ाए थे। वह नेटफ्लिक्स वेब सीरीज मनी से प्रेरित था।

---विज्ञापन---

Watch Video…

युवक बोला- मनोरंजन के लिए उड़ाए नोट

वायरल वीडियो में युवक ने लाल कपड़े पहन रखा है। वह नेटफ्लिक्स वेब सीरीज ‘मनी हीस्ट’ के पात्रों जैसी ड्रेस पहने हुए है। मनी हीस्ट एलेक्स पिना द्वारा बनाई गई एक स्पेनिश डकैती पर आधारित है। युवक ने उसी तर्ज पर कार की छत पर खड़े होकर अपनी पहचान छुपाने के लिए मास्क पहना था और आसपास खड़े लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए उसे नोट उड़ाए। नोटों को लूटने की कोशिश में बढ़ती भीड़ ने हर किसी को चकित कर दिया। युवक की इस हरकत से ट्रैफिक जाम लग गया। जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो उसने खुलासा किया कि ऐसा उसने मनोरंजन के लिए किया।

पिता की गाड़ी मांगकर लाया था

डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव ने बताया कि युवक की शिनाख्त कर ली गई है। वह अपनी पिता की गाड़ी लेकर आया था और नोट उड़ा रहा था। युवक को जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने पकड़ा है। जांच की जा रही है कि नोट नकली थे या असली? युवक से पुलिस पूछता करन में जुटी है।

यह भी पढ़ें: विटामिन की जगह नर्स ने थमा दी फिनाइल की बोतल, पिलाते ही 11 महीने के बच्चे की तड़प-तड़पकर हुई मौत

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Oct 03, 2023 04:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें