Dausa Gangwar News: राजस्थान के दौसा में गैंगवार की घटना सामने आई है। शुक्रवार को जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में लंगड़ा बालाजी के पास दो अपराधी गिरोहों के बीच संघर्ष हो गया। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक इलाके में वर्चस्व स्थापित करने को लेकर झड़प हुई। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, मारपीट में घायल हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीणा ने स्थानीय पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। निरंजन मीणा ने बताया कि महुआ क्षेत्र के एक विरोधी ग्रुप के लगभग एक दर्जन सदस्य हाथों में हॉकी स्टिक और रॉड लिए मेरी तरफ आए और मेरी गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अधिकारियों ने आरोपी को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है।
भाजपा ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना
अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार पर चौतरफा हमला करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है और इसका एक और सबूत सामने आया है। दौसा में, दिनदहाड़े खुलेआम गैंगवार चल रहा है। अभी कुछ दिन पहले हमने राजस्थान के मुख्यमंत्री के गृह जिले जोधपुर में ऐसा ही गैंगवार का वीडियो देखा था।"
और पढ़िए –PM मोदी बोले- एजुकेशन इनफ्रास्ट्रक्चर हो या एजुकेशन पॉलिसी… अमृतकाल में देश हर स्तर पर काम कर रहा है
पूनावाला ने कहा कि चाहे गैंगवार हो या फिर करौली, चावड़ा, जोधपुर में दंगे हों, अभी तक दंगाइयों को पकड़ा नहीं गया है। उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में रेप की संख्या बढ़ी है। उन्होंने कहा कि राजस्थान देश भर में महिला अत्याचारों में नंबर 1 राज्य बन गया है। पूनवाला ने कांग्रेस के अशोक गहलोत पर कटाक्ष किया और कहा कि राजस्थान में उनकी सरकार केवल 'अपराधियों' (अपराधियों), 'बलात्कारी' (बलात्कारियों) और दंगई' (गुंडागर्दी) को प्राथमिकता देती है। राज्य सरकार ने कभी भी 'बेटी बचाओ' पर ध्यान केंद्रित नहीं किया।
'राजस्थान सरकार का एकमात्र फोकस सत्ता बचाओ': पूनावाला
राजस्थान में जिस तरह से कन्हैया लाल को नृशंस तरीके से फांसी दी गई, आईएसआईएस स्टाइल में फांसी दी गई या ये गैंगवारें हों, राजस्थान की कानून-व्यवस्था और पुलिस पर लोगों का भरोसा नहीं रह गया है, क्योंकि राजस्थान सरकार का एकमात्र फोकस सत्ता बचाओ है।
पूनावाला ने कहा कि इस वजह से अपराधियों को लगता है कि यह मेरी सरकार है और मैं जो चाहूं कर सकता हूं इसलिए इस तरह के खुले में गैंगवार होते हैं। यह एक और उदाहरण है कि कैसे राजस्थान की कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से विफल हो गई है।
और पढ़िए –केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, दिसंबर 2023 तक 80 करोड़ से ज्यादा गरीबों को मिलेगा 5 किलो मुफ्त अनाज
इस बीच बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान की जनता अपराधियों के निशाने पर है। उन्होंने कहा, "पहले यह जोधपुर, फिर सीकर, जहां एक व्यक्ति की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। दौसा में गैंगवार पुलिस स्टेशन से लगभग 50 मीटर की दूरी पर हुई थी। राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है।"
बता दें कि 3 दिसंबर को राजस्थान के सीकर में गैंगस्टर राजू ठेठ की कुछ हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सीकर के उद्योग नगर इलाके में ठेठ की उनके घर के पास हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के हिस्ट्रीशीटर रोहित गोदारा ने राजू ठेठ की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें