---विज्ञापन---

राजस्थान

Viral News: ‘सरकारी नोटिस’ का झालावाड़ के चायवाले ने दिया ऐसा जवाब, अफसर हुए हैरान

Viral News: राजस्थान के एक सरकारी दफ्तर में जब समय से चाय नहीं पहुंचा तो झल्लाए अफसर ने चायवाले को नोटिस जारी कर दिया। इसके जवाब में चायवाले ने जो जवाब दिया, उसे सुनकर अफसर हैरान हो गया। मामला झालावाड़ जिले के मनोहर थाना पंचायत समिति के कार्यालय का है। चायवाले को जारी किया गया […]

Author Edited By : Om Pratap Updated: Aug 3, 2023 13:56
Jhalawar news, notice to tea seller, viral news, rajasthan news, tea seller Notice
सांकेतिक तस्वीर।

Viral News: राजस्थान के एक सरकारी दफ्तर में जब समय से चाय नहीं पहुंचा तो झल्लाए अफसर ने चायवाले को नोटिस जारी कर दिया। इसके जवाब में चायवाले ने जो जवाब दिया, उसे सुनकर अफसर हैरान हो गया। मामला झालावाड़ जिले के मनोहर थाना पंचायत समिति के कार्यालय का है। चायवाले को जारी किया गया नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल है।

दरअसल, पंचायत समिति कार्यालय में स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर ने चायवाले से चाय मंगवाया था। चायवाले ने समय की कमी का हवाला देते हुए चाय पहुंचाने में असमर्थता जताई। चायवाले ने कहा कि भैंस का दूध निकालकर चाय लाता हूं। इसके बाद ब्लॉक कोऑर्डिनेटर जय लंकेश ने चायवाले बिरमचंद को नोटिस जारी कर दिया।

---विज्ञापन---

Jhalawar news, notice to tea seller, viral news, rajasthan news, tea seller Notice

चायवाले को दिए गए नोटिस में क्या लिखा था?

सोशल मीडिया पर वायरल नोटिस में लिखा है कि आपको पंचायत समिति कार्यालय में चाय मंगवाने के लिए जय लंकेश की ओर से फोन किया गया था, जिसके बाद आपकी ओर से संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। आपकी ओर से कहा गया कि भैंस का दूध निकाल कर फिर चाय लाता हूं। आपका ये जवाब आपकी घोर लापरवाही को दर्शाता है और ये काफी खेदजनक है।

---विज्ञापन---

नोटिस में आगे लिखा गया कि आप आज की तारीख से पंचायत समिति कार्यालय में चाय लाने से पहले भैंस का दूध निकालकर तैयार रखे और अगर आज के बाद किसी भी कर्मचारी या अधिकारी की ओर से चाय के लिए फोन आता है तो तुरंत प्रभाव से चाय उपलब्ध कराएं नहीं तो आप अपना सामान समेट लें। शनिवार, रविवार को अवकाश रहेगा।

नोटिस को लेकर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर क्या बोले?

स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर जय लंकेश ने सोशल मीडिया पर जारी नोटिस को पूरी तरह से फर्जी बताया। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि पंचायत समिति कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर ने दोपहर के खाने के बाद मजाक के तौर पर नोटिस टाइप कर बिरमचंद को दे दिया। अब ये सोशल मीडिया पर वायरल है।

First published on: Aug 03, 2023 10:16 AM

संबंधित खबरें