TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Smriti Irani Daughter Marriage: शादी के बंधन में बंधी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी, खींवसर फोर्ट में जुबिन और शलेन ने लिए फेरे

के जे श्रीवत्सन, जयपुर: राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर फोर्ट में गुरुवार को हाई प्रोफाइल शादी हुई। जोधपुर से 90 किलोमीटर दूर नागौर जिले के खींवसर फोर्ट में जुबिन और स्मृति ईरानी की बेटी शलेन शादी के बंधन में बंध गईं। शलेन ने कनाडा मूल के एनआरआई अर्जुन भल्ला के साथ फेरे लिए। दोनों […]

smriti irani daughter marriage
के जे श्रीवत्सन, जयपुर: राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर फोर्ट में गुरुवार को हाई प्रोफाइल शादी हुई। जोधपुर से 90 किलोमीटर दूर नागौर जिले के खींवसर फोर्ट में जुबिन और स्मृति ईरानी की बेटी शलेन शादी के बंधन में बंध गईं। शलेन ने कनाडा मूल के एनआरआई अर्जुन भल्ला के साथ फेरे लिए। दोनों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शादी की रस्में निभाईं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शंख बजाया।

ढोल-नगाड़ों के साथ निकाली गई बारात 

अर्जुन सफेद घोड़ी पर बारात लेकर पहुंचे तो वहीं फोर्ट से ही ढोल-नगाड़ों के साथ बारात निकाली गई। बारात के दौरान परिवार पंजाबी ढोल पर नाचते हुए नजर आया। अर्जुन भी घोड़ी पर बैठे डांस कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सफेद रंग की शेरवानी पहन रखी थी। जबकि सिर पर जोधपुरी साफा पहन रखा था। बारात पहुंचने पर दुल्हन पक्ष की तरफ से दूल्हे पक्ष के लोगों को साफा पहनाया गया। इसके बाद बारात स्वागत के साथ ही वरमाला की रस्म पूरी हुई। शनेल ने लाल रंग का जोड़ा पहन रखा था। जैसे ही दोनों की एंट्री हुई पंडितों ने मंत्र पढ़े।

गोल्डन साड़ी में नजर आई थीं स्मृति ईरानी 

इससे पहले शनेल और अर्जुन की शादी के फंक्शन शुरू हो गए थे। बुधवार को हल्दी, मेहंदी की रस्में हुईं थी। इसके बाद शाम को रेतीले धोरों पर म्यूजिकल नाइट का प्रोग्राम हुआ। इस दौरान दोनों पक्ष के लोग बॉलीवुड और राजस्थानी गानों पर नाचते हुए नजर आए थे। इस हाई प्रोफाइल शादी के बीती रात हुए म्यूजिकल नाइट के फोटो और वीडियो भी सामने आए थे। इसमें स्मृति ईरानी गोल्डन साड़ी में नजर आई थीं। वहीं, इस खास शादी के लिए धोरों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया था।


Topics:

---विज्ञापन---