---विज्ञापन---

‘पायलटजी आपका नंबर नहीं आएगा…’, भरतपुर में अमित शाह बोले- ये खामखा झगड़ रहे, सरकार तो BJP की बननी है

Amit Shahr In Bharatpur: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को राजस्थान के भरतपुर पहुंचे। उनका यहां बूथ महासम्मेलन कार्यक्रम में भव्य स्वागत हुआ। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी उनके साथ मौजूद रहीं। गृहमंत्री अमित शाह ने राजस्थान में चल रही सीएम अशोक गहलोत और सचिन पालयट के बीच तनातनी पर चुटकी ली। शाह ने […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Apr 15, 2023 17:25
Share :

Amit Shahr In Bharatpur: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को राजस्थान के भरतपुर पहुंचे। उनका यहां बूथ महासम्मेलन कार्यक्रम में भव्य स्वागत हुआ। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी उनके साथ मौजूद रहीं। गृहमंत्री अमित शाह ने राजस्थान में चल रही सीएम अशोक गहलोत और सचिन पालयट के बीच तनातनी पर चुटकी ली। शाह ने कहा, यहां राजस्थान में…दोनों लोग सत्ता के लिए लड़ रहे हैं। गहलोत जी कह रहे हैं कि मैं उतरना नहीं चाहता और पायलट जी कह रहे हैं कि मैं बनना चाहता हूं। ये खामखा झगड़ रहे हैं।

पायलट जी, आपका नंबर नहीं आएगा… जमीन पर आपका कंट्रीब्यूशन ज्यादा हो सकता है, लेकिन कांग्रेस के खजाने में गहलोत जी का कंट्रीब्यूशन आपसे ज्यादा है। गहलोत जी, राजस्थान में भाजपा दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रही है और 2024 में राज्य की 25 की 25 सीटें भाजपा के खाते में जाने वाली हैं।

---विज्ञापन---

गहलोत सरकार ने वंशवाद का विकास किया

अमित शाह ने कहा कि गहलोत सरकार ने वंशवाद का विकास किया है। जातिवाद का विकास किया है और इसके साथ तुष्टिकरण की पराकाष्ठा कर हिंसा का नंगा नाच करने का काम किया है। राजस्थान की जनता आज त्राहि-त्राहि कर रही है।

Amit Shah, Vasundhara Raje, Bharatpur News, Rajasthan

पेपर लीक में सेंचुरी लगाना चाहते हैं क्या?

शाह ने पेपर लीक मुद्दा उठाते हुए कहा कि राजस्थान में दो दर्जन से अधिक पेपर लीक हो चुके हैं और गहलोत साहब अभी भी सत्ता चाहते हैं। क्यों गहलोत जी, सेंचुरी लगाना चाहते हैं क्या? राजस्थान की जनता अब आपको नहीं चाहती है। ये सरकार तुष्टिकरण में टॉप मार्क्स लेने वाली सरकार है। राज्य में सुनियोजित तरीके से दंगे होते हैं लेकिन गहलोत सरकार वोटबैंक के लालच में कोई कड़ा कदम नहीं उठाती।

बम ब्लास्ट पर राजनीति कर रही सरकार

अमित शाह जयपुर सीरियल ब्लास्ट केस में चारों आरोपियों के बरी होने पर गहलोत सरकार पर निशाना साधा। शाह ने कहा कि गहलोत जी आप बम ब्लास्ट के मृतकों पर राजनीति कर रहे हो। आप क्या समझते हैं कि जनता कुछ समझ नहीं रही है, देख नहीं रही है। आपकी ये सरकार जनता के मन से उसी दिन उतर गई थी जब आपने रामनवमी के जुलूस पर रोक लगा दी थी।

अमित शाह ने कहा कि गहलोत सरकार तीन D पर चलने वाली सरकार है। पहला D – दंगा, दूसरा D – महिलाओं से दुर्व्यवहार और तीसरा D – दलितों पर अत्याचार।

 

सूरजमल जाट महाराज को किया याद

गृह मंत्री ने कहा कि भरतपुर की भूमि से देश को मुगल शासन से मुक्त कराने के लिए जीवनभर संघर्ष करने वाले सूरजमल जाट महाराज जी को प्रणाम करता हूं। आज यहां पर चार जिलों और 19 विधानसभाओं के 24 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता मौजूद हैं। आप सभी को मेरा सादर नमन।

बूथ अध्यक्षों का बढ़ाया मान

अमित शाह ने कहा कि एक जमाने में कांग्रेस के नेता हमारे ऊपर ‘हम दो-हमारे दो’ का ताना मारते थे, क्योंकि हमारे दो ही सांसद थे। आज उसी कांग्रेस पार्टी को लोकसभा में विपक्ष के नेता का भी स्टेटस नहीं मिल पाया है। भाजपा को यह यश और विस्तार हमारे बूथ कार्यकर्ता के परिश्रम और पराक्रम के आधार पर मिला है।

शाह ने कहा कि मोदी जी ने जिस तरह से भाजपा के माध्यम से जनता की आकांक्षाओं की पूर्ति की है। भारत को सुरक्षित बनाया है, गरीब कल्याण के सूत्र को चरितार्थ किया है। उसी का परिणाम है कि चुनाव कहीं भी हो विजय भारतीय जनता पार्टी की ही होगी। मोदी जी ने भारत को कोरोना से सुरक्षित करने का काम किया, हर घर में शौचालय पहुंचाया। 80 करोड़ लोगों को 5 किलो अनाज दिया जा रहा है। 7 करोड़ से अधिक लोगों को बैंक अकाउंट खुलवाने का काम मोदी जी ने किया है।

यह भी पढ़ें: Shraddha Murder Case: आरोपी आफताब पूनावाला के खिलाफ बहस पूरी, अदालत 29 अप्रैल को सुनाएगी अपना फैसला

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Apr 15, 2023 04:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें