---विज्ञापन---

Double Murder: जंगल में युवक-युवती के नग्न अवस्था में मिले शव, दोनों के प्राइवेट पार्ट क्षत-विक्षत, ऑनर किलिंग की आशंका

Udaipur Double Murder: झीलों की नगरी उदयपुर जिले के गोगुंदा थाना इलाके के केला बावड़ी के जंगल में शुक्रवार को युवक-युवती के शव मिले हैं। दोनों के शव नग्न अवस्था में थे और उनकी हत्या बुरी तरह से की गई है। उनके प्राइवेट पार्ट क्षत-विक्षत कर दिए गए थे। पुलिस के अनुसार यह हत्या और […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Nov 19, 2022 13:37
Share :
Jaipur Murder Case
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Udaipur Double Murder: झीलों की नगरी उदयपुर जिले के गोगुंदा थाना इलाके के केला बावड़ी के जंगल में शुक्रवार को युवक-युवती के शव मिले हैं। दोनों के शव नग्न अवस्था में थे और उनकी हत्या बुरी तरह से की गई है। उनके प्राइवेट पार्ट क्षत-विक्षत कर दिए गए थे। पुलिस के अनुसार यह हत्या और प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है और इस संबंध में आगे की जांच चल रही है।

---विज्ञापन---

घटना की सूचना मिलने पर गोगुंदा थाना पुलिस और आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं और मामले की जांच में जुट गए है। इसके अलावा एफएसएल की टीम भी मौके साक्ष्य से जुटा रही है। वहीं, पुलिस द्वारा सभी एंगल से जांच की जा रही है। पृथमदृष्ट्या घटना को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस इस मामले की ये भी तफ्तीश कर रही है कि ये हत्या हुई है या आत्महत्या।

वहीं युवक-युवती प्रेमी युगल बताए जा रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि इसी के चलते उनकी हत्या की गई है। पुलिस इस मामले को ऑनर किलिंग से भी जोड़कर देख रही है। इस पूरे मामले को लेकर उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि युवक की पहचान राहुल मीणा (30) पिता चतर सिंह मीणा निवासी जावरमाइंस और युवती बड़गांव पंचायत समिति के मदार निवासी सोनू (28) पिता भूर सिंह राजपूत के रूप में हुई है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि राहुल और सोनू दोनों 15 नवंबर से घर से लापता थे।

उदयपुर जिले के एसपी विकास शर्मा ने बताया कि उदयपुर जिले के गोगुड़ा थाना अंतर्गत अम्ब्रेश्वर महादेव जंगल में एक महिला और पुरुष के शव मिले हैं। उनके प्राइवेट पार्ट क्षत-विक्षत कर दिए गए हैं। यह हत्या और प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है और इस संबंध में आगे की जांच चल रही है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल से सूबत जुटाए गए हैं।

HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Nov 19, 2022 01:37 PM
संबंधित खबरें