TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Udaipur: सीएम गहलोत ने वसुंधरा राजे पर साधा निशाना, बोले- ‘जनकल्याण की योजनाएं बंद कर देती है’

Udaipur: सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार को उदयपुर में कहा कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे हमारी जनकल्याण की योजनाओं को बंद कर देती है। हमारी सरकार ने कभी उनकी योजनाएं बंद नहीं की। सीएम उदयपुर में हिरणमगरी स्थित सेटेलाइट अस्पताल में पूर्व राज्यमंत्री खेमराज कटारा की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम के बाद सभा को संबोधित कर […]

Udaipur: सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार को उदयपुर में कहा कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे हमारी जनकल्याण की योजनाओं को बंद कर देती है। हमारी सरकार ने कभी उनकी योजनाएं बंद नहीं की। सीएम उदयपुर में हिरणमगरी स्थित सेटेलाइट अस्पताल में पूर्व राज्यमंत्री खेमराज कटारा की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वसुंधरा सरकार ने पचपदरा में बनने वाली रिफाइनरी रोक दी। उस समय उसकी लागत 38 हजार करोड़ थी जो बाद में बढ़कर 72 हजार करोड़ रुपए हो गई। उन्होंने आगे कहा कि 16 जून को लंपी रोग में मरने वाले दुधारू पशुओं के लिए पशुपालकों 40 हजार रुपए की सहायता देने के लिए एक और बटन दबाने वाला हूं।

ईआरसीपी को राष्ट्रीय योजना घोषित करें पीएम

सीएम ने आगे कहा कि 13 जिलों में पेयजल का लाभ देने वाली ईआरसीपी को लेकर मैं बार-बार पीएम से अनुरोध कर चुका हूं कि वें इसे राष्ट्रीय योजना घोषित करें। पीएम खुद पिछले विधानसभा चुनाव की सभाओं में इसको लेकर घोषणा भी कर चुके हैं। पीएम देश को विश्व गुरू बनाने की बात कर रहे हैं यह तभी संभव होगा जब हम लोगों को सामाजिक सुरक्षा देंगे। सीएम ने कहा कि पीएम देश के प्रत्येक परिवार को सामाजिक सुरक्षा मिले इस पर काम करें।

16 जून को एक और बटन दबाने वाला हूं

सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत देने के लिए 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए 14 लाख महिलाओं के खाते में एक बटन दबाकर गैस की सब्सिडी हस्तांतरित की। उन्होंने आगे कहा कि 16 जून को लंपी रोग में मरने वाले दुधारू पशुओं के लिए पशुपालकों 40 हजार रुपए की सहायता देने के लिए एक और बटन दबाने वाला हूं।

बीजेपी और आरएसएस से उनका कोई विवाद नहीं

सीएम ने कहा कि उनकी बीजेपी और आरएसएस से कोई लड़ाई नहीं है। उनकी लड़ाई विचारधारा को लेकर है। गहलोत ने कहा कि बीजेपी वालाें ने आजादी की जंग में कभी उंगली भी कटाई है क्या? उन्होंने कहा कि जब मैं यहां शिलान्यास करने आया था तब भी इन लोगों ने काले झंडे दिखाए थे। भाजपा वाले कटारा जी की मूर्ति अनावरण का विरोध कर रहे है, इनको लगता नहीं कि लोग क्या सोचेंगे इनके बारे में? सीएम ने आगे कहा कि राजस्थान आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। प्रदेश में 90 विश्वविद्यालय खुल चुके हैं। लगातार नए काॅलेज खोले जा रहे हैं। अनुप्रति योजना के तहत बच्चों को निशुल्क कोचिंग दी जा रही है।


Topics:

---विज्ञापन---