---विज्ञापन---

Tijara Rajasthan Election Result 2023 LIVE: राजस्‍थान के ‘योगी’ ने लहराया भगवा! बाबा बालकनाथ 15 हजार वोटों से आगे

Tijara Election Result 2023 LIVE News Updates: भाजपा ने तिजारा विधानसभा में इस बार हिंदुत्व का कार्ड खेला है और सांसद बाबा बालकनाथ को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम आबादी भी अच्छी खासी है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 3, 2023 13:24
Share :

LIVE Tijara Rajasthan Vidhan Sabha Chunav Assembly Elections Result 2023 News Updates: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना जारी है। यहां की तिजारा विधानसभा सीट से पहले कांग्रेस के इमरान खान आगे चल रहे थे लेकिन इस वक्त यहां से अब भाजपा के सासंद बाबा बालकनाथ 15 हजार वोटों से आगे हैं। बता दें कि भाजपा के Mahant Balak Nath ‘राजस्थान के योगी’ के नाम से प्रसिद्ध हैं। वहीं कांग्रेस ने यहां से इमरान खान को अपना उम्मीदवार बनाया है।

बसपा के संदीप जीते थे पिछला चुनाव

साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी के संदीप कुमार ने जीत हासिल की थी। लेकिन इस बार मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही माना जा रहा है। बता दें कि 2018 में संदीप कुमार ने 59,468 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी।

उल्लेखनीय है कि पिछले चुनाव में दूसरे स्थान पर कांग्रेस के अइमदुद्दीन अहमद खान रहे थे जिनके खाते में 55,011 वोट आए थे। वहीं भाजपा की ओर से प्रत्याशी संदीप दायमा थे। दायमा को तब 41,325 वोट से संतोष करना पड़ा था। वह तीसरे स्थान पर रहे थे।

80 प्रतिशत से ज्यादा हुआ मतदान

2018 के चुनाव में तिजारा में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या दो लाख 23 हजार 748 थी। इनमें से एक लाख 83 हजापर 528 लोगों ने मतदान किया था। तब कुल मतदान 82.02 प्रतिशत था। बता दें कि इस बार भी तिजारा में मतदान का प्रतिशत 80 से अधिक रहा है।

यहां कुछ ऐसा है जनाधार का गणित

तिजारा विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या अच्छी खासी है। इसके अलावा यादव और दलितों की संख्या भी मजबूत है। एक अनुमान के अनुसार यहां एक लाख 90 हजार हिंदू हैं और मुस्लिम जनसंख्या करीब 70 हजार की है। हिंदुओं में यादवों की संख्या लगभग 65 हजार है।

First published on: Dec 02, 2023 04:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें