TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Taranagar, Rajasthan Election Result 2023: तारानगर सीट पर कांग्रेस ने किया कब्जा, 10 हजार वोटों से जीते नरेंद्र बुडानिया

Taranagar Election Result 2023 LIVE News Updates: राजस्थान की तारानगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी नरेंद्र बुडानिया 10 हजार वोटों से जीत गए हैं।

Taranagar Rajasthan Assembly Elections Result 2023 LIVE : राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 के सभी परिणाम सामने आ चुके हैं। यहां की तारानगर विधानसभा सीट से  10345 वोटों के साथ कांग्रेस प्रत्याशी  नरेंद्र बुडानिया चुनाव जीत गए हैं। उनको 108236 वोट मिले। भाजपा ने इस बार यहां राजेंद्र सिंह राठौड़ को उतारा था, उनको 97891 वोट हासिल हुए हैं। राठौड़ को यहां से चुनाव लड़ाने में भाजपा का मकसद इस सीट को अपने खाते में जोड़ना था। तारानगर विधानसभा सीट के लिए मतदान 25 नवंबर को हुआ था और मतगणना तीन दिसंबर को हुई।

चुरू से भाजपा ने चला था दांव

भाजपा ने इस बार तारानगर सीट पर राजेंद्र सिंह राठौड़ को उम्मीदवार बनाया था। राठौड़ ने पिछला विधानसभा चुनाव चुरू से लड़ा था और जीत हासिल की थी। उन्होंने कांग्रेस के रफीक मंडेलिया को हराया था। मंडेलिया को उस चुनाव में 85,383 वोट मिले थे और वह इस बार भी चुरू से लड़ रहे हैं।

---विज्ञापन---

12,555 मतों के अंतर से जीती थी कांग्रेस

कांग्रेस ने यहां पिछला चुनाव जीतने वाले नरेंद्र बुडानिया पर ही भरोसा जताया। 2018 के विधानसभा चुनाव में नरेंद्र बुडानिया ने 56,968 वोट हासिल किए थे और 12,555 मतों के अंतर से भाजपा के राकेश जांगीर को हराया था। जांगीर के खाते में 44,143 वोट आए थे और दूसरे स्थान पर थे।

---विज्ञापन---

तीसरे स्थान पर रहे थे निर्दलीय चंद्रशेखर

2018 के चुनाव में तीसरे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. चंद्रशेखर वैद्य रहे थे जिन्हें 41,296 वोट मिले थे। तब यहां पंजीकृत मतदाताओं की संख्या दो लाख 37 हजार 250 थी। इनमें से एक लाख 83 हजार चार लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। कुल मतदान 75.15 प्रतिशत रहा था।

(online pharmacy viagra) (online pharmacy ordering)


Topics: