---विज्ञापन---

Suryanagari Express Derail: राजस्थान के पाली में सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, 10 घायल

Suryanagari Express Derail: राजस्थान के पाली में सूर्यनगरी एक्सप्रेस हादसे की शिकार हो गई। हादसे के बाद ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। बताया जा रहा है कि ट्रेन में सवार 10 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। हादसा सोमवार सुबह करीब 3 बजकर 27 मिनट पर हुआ। अधिकारियों ने बताया कि जोधपुर मंडल […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jan 2, 2023 09:08
Share :
Suryanagari Express Derail

Suryanagari Express Derail: राजस्थान के पाली में सूर्यनगरी एक्सप्रेस हादसे की शिकार हो गई। हादसे के बाद ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। बताया जा रहा है कि ट्रेन में सवार 10 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। हादसा सोमवार सुबह करीब 3 बजकर 27 मिनट पर हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि जोधपुर मंडल के रजकियावास-बोमदरा खंड के बीच पाली के राजकियावास में सूर्यनगरी एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से जोधपुर जा रही थी।

---विज्ञापन---

उत्तर पश्चिम रेलवे के CPRO ने कहा कि अधिकारी जयपुर स्थित मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष में स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और उनके जल्द ही दुर्घटना स्थल पर पहुंचने की उम्मीद है। इस बीच, राजस्थान में ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना के कारण कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई।

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

हादसे के मद्देनजर रेलवे ने कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। जो लोग यात्रियों के बारे में पूछताछ करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें।

जोधपुर के लिए- 0291- 2654979(1072), 0291- 2654993(1072), 0291- 2624125, 0291- 2431646

पाली मारवाड़ के लिए- 0293- 2250324, 138, 1072

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए एक यात्री ने कहा कि मारवाड़ जंक्शन से निकलने के पांच मिनट के भीतर ट्रेन के अंदर कंपन जैसी आवाज सुनाई दी और ट्रेन 2-3 मिनट के बाद रुक गई। हम नीचे उतरे और देखा कि कम से कम 8 स्लीपर क्लास के डिब्बे पटरी से उतर गए।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Jan 02, 2023 08:47 AM
संबंधित खबरें