TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

‘सपा सांसद रामजी लाल की जुबान काटने वाले को मिलेंगे 5.51 लाख’, करणी सेना मेवाड़ का बड़ा ऐलान

यूपी में सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हुए हमले के बाद सियासत गरमा गया है। करणी सेना ने उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और घर पर पथराव किया। इस बीच करणी सेना मेवाड़ ने रामजी लाल सुमन की जुबान काटने वाले को इनाम देने की घोषणा की।

सपा सांसद रामजी लाल
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन को राणा सांगा के खिलाफ बयान देना भारी पड़ गया। श्री राजपूत करणी सेना ने सांसद के आगरा स्थित घर में तोड़फोड़ की और उनके खिलाफ प्रदर्शन किया। अब करणी सेना मेवाड़ ने सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनकी जुबान काटने वाले को 5.51 रुपये का इनाम मिलेगा। करणी सेना मेवाड़ ने सांसद रामजी लाल सुमन के बयान को लेकर कहा कि उनके बयान से हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचा है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा। करणी सेना मेवाड़ के एक सीनियर लीडर ने ऐलान किया कि जो भी व्यक्ति रामजी लाल सुमन की जुबान काटेगा, उसे 5.51 लाख रुपये की नकदी दी जाएगी। यह भी पढे़ं :c‘मुंह काला कर…’; राणा सांगा को गद्दार बताने वाले सपा सांसद पर भड़की करणी सेना, दे डाली ये चेतावनी

श्री राजपूत करणी सेना ने सांसद के घर पर किया था हमला

आपको बता दें कि एक दिन पहले श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने बुधवार को कहा था कि ये तो सिर्फ ट्रेलर है, अभी तो कुछ नहीं हुआ। सिर्फ कार और कुर्सियां टूटी हैं। पहले ही सांसद को मुंहतोड़ जवाब देना था, लेकिन वे लेट हो गए। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने रामजी लाल सुमन के घर में पथराव किया और तोड़फोड़ की थी।

रामजी लाल सुमन ने माफी मांगने से किया इनकार

करणी सेना के हमले के बाद राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा के अपने बयान पर माफी मांगने से साफ इनकार दिया। उन्होंने कहा कि इतिहास को नकारा नहीं जा सकता है। वे इस जन्म में तो माफी नहीं मांगेंगे, अगले जन्म का कुछ पता नहीं है। सांसद ने राज्यसभा के सभापति से सुरक्षा बढ़ाने की डिमांड की है। यह भी पढे़ं :cघर पर पथराव के बाद सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने जताया खेद, पत्र लिखकर राजपूतों के बारे में कही ये बात


Topics:

---विज्ञापन---